Saturday, April 20, 2024
Homeछत्तीसगढ़रायपुरवैक्सीनेशन का इंतजार: रायपुर के 19 स्कूलों-कॉलेजों में बनेगा वैक्सीनेशन बूथ, पुरानी...

वैक्सीनेशन का इंतजार: रायपुर के 19 स्कूलों-कॉलेजों में बनेगा वैक्सीनेशन बूथ, पुरानी बस्ती के कन्या हायर सेकंडरी स्कूल में मॉकड्रिल होगी…

अधिकारियों ने बताया कि इसी महीने से कोरोना वैक्सीनेशन का पहला चरण शुरू हो जाएगा। इसमें केवल स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगेगा।

  • प्रशासन ने तैयार की वैक्सीनेशन केंद्रों की सूची
  • कल होना है वैक्सीनेशन प्रक्रिया का पूरा मॉक ड्रिल

छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियां जारी है। पहले चरण में 2 लाख 34 हजार स्वास्थ्य कर्मियों को यह टीका लगाया जाना है। इसके लिए पूरे प्रदेश में मतदान केंद्रों की तरह वैक्सीनेशन बूथ बनाये जाने हैं। रायपुर शहर में प्रशासन ने 19 स्कूलों-कॉलेजों को वैक्सीनेशन बूथ के रूप में चिन्हित किया है। इनमें से पुरानी बस्ती स्थित सरस्वती कन्या हायर सेकंडरी स्कूल में शनिवार को मॉकड्रिल भी होना है।

मॉकड्रिल की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग और नागरिक प्रशासन के अधिकारी सुबह से ही सक्रिय हैं। केंद्राें पर सुविधाएं चेक की जा रही हैं। दोपहर में कलेक्टर कार्यालय में तैयारियों की एक बार फिर समीक्षा हुई है। इस दौरान पूरी प्रक्रिया की जरूरतों और मानव संसाधन को चेक किया गया। इसमें टीकाकरण अभियान के प्रभारी बनाए गए अफसर भी शामिल हुए।

राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर अमर सिंह ठाकुर ने बताया, स्वास्थ्य विभाग द्वारा चयनित जिलों में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक जिला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 25 लोगों पर मॉकड्रिल किया जाएगा। बताया गया, रायपुर में मॉकड्रिल पुरानी बस्ती स्कूल के अलावा बीरगांव और मंदिर हसौद के प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी होना है।

कोविन एप से नियंत्रित होगा पूरा काम

बताया जा रहा है मॉकड्रिल की पूरी प्रक्रिया केंद्र सरकार द्वारा विकसित कोविन एप से नियंत्रित की जाएगी। इसी के जरिए पंजीकृत स्वास्थ्य कर्मियों को संदेश भेजकर केंद्र पर बुलाया जाएगा। केंद्र पर पहुंचने के बाद उनके पहचान की एंट्री होगी। डमी वैक्सीन के परिवहन पर भी इसी एप से नजर रखी जाएगी।

वास्तविक टीकाकरण यहां होगा

  • शासकीय प्राथमिक स्कूल, भाठागांव
  • बीटीआई मैदान, शंकर नगर
  • आरडी तिवारी स्कूल, जीई रोड
  • मिन्टू शर्मा स्कूल, डूमरतराई
  • आदर्श स्कूल, मोवा
  • सरस्वती कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल, पुरानी बस्ती
  • जेआर दानी कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल, कालीबाड़ी
  • शासकीय उमाठे विद्यालय, शांतिनगर
  • वामन राव लाखे विद्यालय, हीरापुर
  • शासकीय गिरिजाशंकर विद्यालय
  • दूधाधारी कन्या महाविद्यालय
  • भारत माता स्कूल टाटीबंध
  • शासकीय हाईस्कूल, लाभांडी
  • शासकीय स्कूल, मठपुरैना
  • शासकीय हाईस्कूल, देवपुरी
  • शासकीय उमावि, गोगांव
  • शासकीय हाईस्कूल, कचना
  • संजय यादव हाईस्कूल, टिकरापारा
  • शहीद स्मारक हायर सेकेंडरी स्कूल
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular