Thursday, April 25, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबामहाविद्यालयीन विद्यार्थियों से छात्रवृत्ति के लिये ऑनलाईन आवेदन अब 10 जनवरी...

महाविद्यालयीन विद्यार्थियों से छात्रवृत्ति के लिये ऑनलाईन आवेदन अब 10 जनवरी तक…


कोरबा/शिक्षा सत्र 2020-21 में शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों, आई.टी.आई., नर्सिंग, पाॅलिटेक्निक, डाईट आदि संस्थाओं में नियमित अध्ययनरत् अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों से पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिये ऑनलाइन आवेदन 10 जनवरी 2021 तक प्राप्त किये जा रहे हैं। आवेदन के लिये ऑनलाईन पोर्टल  http://mpsc.mp/nic.in/CGPMS  पर लाॅग इन किया जा सकता है।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री एस. के. वाहने ने बताया कि सभी कालेजों के विद्यार्थियों द्वारा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के नये आवेदन एवं नवीनीकरण के आवेदन इसी पोर्टल पर स्वीकार किये जायेंगे। ड्राॅफ्ट प्रपोजल 15 जनवरी तक लाॅक कर दिये जायेंगे। शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा स्वीकृत आवेदनों पर केवाईसी जमा करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2021 होगी। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि महाविद्यालयांे के प्राचार्यों और प्रमुख प्रशासनिक अधिकारियों को अपने संस्था के सभी पात्र विद्यार्थियों द्वारा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिये आॅनलाईन आवेदन करना सुनिश्चिित कराने की जिम्मेदारी दी गयी है। किसी भी स्थिति में विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति से वंचित रहने पर संस्था प्रमुख स्वतः जिम्मेदार होंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular