Tuesday, April 23, 2024
Homeसुरजपुरसूरजपुर: हाथी का कहर जारी, ग्रामीण को पटक-पटक कर मार डाला...

सूरजपुर: हाथी का कहर जारी, ग्रामीण को पटक-पटक कर मार डाला…

मृतक अपनी बेटी और समधी के साथ घर वापस आ रहा था, बेटी और समधी ने भाग कर अपनी जान बचाई।

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में हाथी ने एक शख्स की फिर जान ले ली। घटना प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम पार्वतीपुर की है। मृतक सेमराखुर्द का रहने वाला था और अपनी बेटी और समधी के साथ घर वापस आ रहा था मृतक की बेटी और समधी ने भाग कर अपनी जान बचाई।

सूरजपुर में हाथी का कहर जारी, ग्रामीण को पटक-पटक कर मार डाला

घटना स्थल पर घनी झाड़ियों के कारण शव को आज सुबह निकाला जा सका और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। प्यारे नाम का हाथी कई दिनों से इस क्षेत्र में विचरण कर रहा है, शनिवार की शाम पार्वतीपुर जंगल में कुछ ग्रामीणों की मुठभेड़ हो गई थी और एक व्यक्ति की जान चली गई। मृतक रामधारी सेमराखुर्द का निवासी था। दो दिन पहले वह पलढा अपने समधी के यहां गया था और कल शाम को बेटी और समधी के साथ वापस आ रहा था। वे पार्वतीपुर पास पहुंचे थे कि इनका सामना प्यारे से हो गया। रामधारी उसके चपेट में आ गया और प्यारे ने उसे पटक-पटक कर मार डाला। मृतक की बेटी और समधी किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे। उन्होंने इसकी सूचना पास के गांव में दी और वन विभाग को सूचना दी। जानकारी मिलने के बाद सभी शव को ढूंढने जंगल गए लेकिन घनी झाड़ियों और अंधेरा होने के कारण ढूंढ नहीं पाए। चूंकि प्यारे हाथी भी जंगल में मौजूद था, उन्होंने रात में शव को जंगल मे ही छोड़ दिया और आज सुबह शव को बाहर निकाला। वन विभाग के अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को तत्काल सहायता राशि के रूप में 25 हजार रुपये दी है और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular