Tuesday, April 23, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाराष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ई-मतदाता फोटो पहचान पत्र ई-एपिक होगा...

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ई-मतदाता फोटो पहचान पत्र ई-एपिक होगा लाँंच…


कोरबा/भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 25 जनवरी को 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर इलेक्ट्रानिक मतदाता फोटो पहचान पत्र ई-एपिक लाॅच किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ द्वारा जारी किये गये निर्देशानुसार 25 जनवरी 2021 को महिला केन्द्रित राष्ट्रीय मतदाता दिवस का जिला स्तरीय समारोह आयोजित किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती किरण कौशल के मुख्य आतिथ्य में महिला मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया से जोड़ने एवं प्रेरित करने के लिए महिला केन्द्रित राष्ट्रीय मतदाता दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय कोरबा में 25 जनवरी को सुबह 11 बजे से आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में ई-एपिक पर मतदाताओं को जागरूक करने अभियान का शुभारंभ किया जाएगा।
जिला स्वीप नोडल अधिकारी कोरबा श्री सतीश सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में ई-एपिक पर राष्ट्र व्यापी जागरूकता अभियान अंतर्गत कोरबा जिले में भी जागरूकता अभियान प्रारंभ किया जाएगा। 25 जनवरी से 31 जनवरी के बीच ऐसे मतदाता अपने मोबाईल द्वारा ई-एपिक डाउनलोड कर सकते है, जिन्होनें विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 के दौरान पंजीकरण के समय अपना मोबाईल नंबर दिया था। एक फरवरी 2021 से ऐसे मतदाता अपने मोबाईल द्वारा ई-एपिक डाउनलोड कर सकते है जिनके यूनिक मोबाईल नंबर पूर्व से ही निर्वाचक नामावली में प्रविष्ट है। शेष मतदाताओं को, जिनके मोबाईल नंबर निर्वाचक नामावली में रजिस्ट्रर्ड नहीं है उनको ई-केवाईसी करना होगा। इलेक्ट्रानिक मतदाता फोटो पहचान पत्र ई-एपिक लाॅच एक पीडीएफ संस्करण है जिसे प्रामाणिक और सुरक्षित क्यू-आर कोड रीडर एप्लीकेशन का उपयोग करके सत्यापित किया जा सकता है। मतदाताओं द्वारा इसे अपने मोबाईल पर या कम्प्यूटर पर सेल्फ प्रिंटेबल फार्म में डाउनलोड करके मोबाईल पर स्टोर कर सकते है साथ ही इसे डीजी-लाॅकर पर अपलोड कर सकते है या इसे प्रिंट और सेल्फ लेमिनेट भी कर सकते है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular