Friday, November 22, 2024
Homeछत्तीसगढ़CG: सुरही व्यपवर्तन योजना से 7 गांव के किसानों को मिलेगा सिंचाई...

CG: सुरही व्यपवर्तन योजना से 7 गांव के किसानों को मिलेगा सिंचाई में सुविधा…

बेमेतरा: बेमेतरा जिले के साजा विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत सुरही व्यपवर्तन योजना का निर्माण लगभग 50 वर्ष पूर्व किया गया था। सुरही व्यपवर्तन योजना के दायी एवं बांयी तट नहरों का रिमॉडलिंग एवं लाइनिंग कार्य की स्वीकृति कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री रविन्द्र चौबे के प्रयास से की गई है। प्रशासकीय स्वीकृति जल संसाधन विभाग रायपुर से 1826.23 लाख रुपये प्राप्त हुई है। वर्तमान में नहर रिमॉडलिंग का प्रगतिरत है, उक्त कार्य की बायीं तट नहर से 05 ग्रामों के 320 हेक्टेयर एवं दायी तट नहर से 02 ग्रामों के 56 हेक्टेयर कुल 376 हेक्टेयर अतिरिक्त क्षेत्र में सिंचाई तथा नर्मदा व्यपवर्तन योजना की रूपांकित सिंचाई में 819 हेक्टेयर कमी की पूर्ति सहित कुल 1195 हेक्टेयर में सिंचाई प्रस्तावित है। अतः साजा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम छिराहीडीह, हरडंडा, कोंगियाकला, कोंगियाखुर्द, लोलेसरा, मासुलगोंदी कुल 07 ग्रामों के कृषकों को सिंचाई सुविधा का लाभ मिलेगा। जिससे कृषकों में हर्ष व्याप्त है।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular