Thursday, August 21, 2025

कोरबा: भुलसीडीह में शासकीय भूमि आवंटन मामला… एक ही खसरा को मेडिकल कॉलेज और नया परिवहन नगर के लिए जिला प्रशासन ने किया चिन्हांकित- सपना चौहान

  • नया परिवहन नगर ग्राम भुलसीडीह में बसाए जाने के संबंध में नायब तहसीलदार भैंसमा द्वारा जारी इश्तहार को शून्य घोषित करने कांग्रेस कोरबा जिलाध्यक्ष शहर सपना चौहान ने कलेक्टर को लिखा पत्र।
  • सपना चौहान ने पत्र में लिखा है कि ग्राम भुलसीडीह के जिन खसरा नम्बरों के भू-खण्ड कोरबा मेडिकल कॉलेज को आवंटित किए गए हैं, उनमें से अधिकांश खसरों का उल्लेख नया परिवहन नगर के विज्ञापन में।

कोरबा (BCC NEWS 24): कोरबा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शहर सपना चौहान ने कोरबा कलेक्टर को पत्र लिखकर बताया है कि मध्य स्थित परिवहन नगर को वर्तमान जरूरतों के हिसाब से अन्यत्र स्थानांतरित किए जाने के सम्बंध में कवायद कई वर्षों से चल रही थी जिसके लिए अंततः रिंग रोड पर स्थित बरबसपुर में स्थापित किए जाने के लिए सर्वसम्मति से अंतिम निर्णय लिया गया और जिला प्रशासन द्वारा भूमि का आवंटन कर संबंधित समस्त विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर टेण्डर आदि की प्रक्रिया आरंभ हुई। इसी बीच कोरबा जिला प्रशासन को नया परिवहन नगर स्थापना के लिए अचानक स्थल परिवर्तन की सूझी और अब बरबसपुर के स्थान पर झगरहा और भुलसीडीह में इस उद्देश्य से भूमि का चिन्हांकन किया गया और इस संबंध में दावा आपत्ति आमंत्रण के लिए 28 दिसम्बर को विज्ञापन जारी कर 30 दिसम्बर को दावा आपत्ति के लिए अंतिम तिथि निर्धारित किया गया। इस संबंध में अनेक संगठनों व संस्थाओं ने अतिरिक्त तहसीलदार कार्यालय भैंसमा में आपत्तियों के कारणों का उललेख करते हुए पत्र प्रस्तुत किया। श्रीमती सपना चौहान ने पत्र में आगे लिखा है कि यहां तक की कार्यवाही सामान्य ढर्रे पर चल रही थी कि कोरबा शासकीय मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अविनाश मेश्राम ने कोरबा जिला कलेक्टर को पत्र लिखते हुए अपनी आपत्ति दर्ज करवाया है जिसमें उन्होंने स्पष्ट लिखा है कि ग्राम झगरहा व भुलसीडीह में परिवहन नगर बसाए जाने पर मेडिकल के विद्यार्थियों और बनने वाले 750 बिस्तरों के अस्पताल में भर्ती मरीजों विशेषकर फेफड़ा संबंधी विभिन्न मरीजों को अनेक कठिनाईयों का सामना तो करना ही पड़ेगा, क्षेत्र में भीड़ अधिक होने की स्थिति में भारी वाहनों की आवाजाही से सड़क दुर्घटनाएं भी बड़ सकती हैं। अतएव उस क्षेत्र में नया परिवहन नगर की बसाहट उचित नहीं रहेगा।

सपना चौहान ने कोरबा कलेक्टर को सम्बोधित पत्र में आगे लिखा है कि डॉ. मेश्राम के पत्र से स्पष्ट होता है कि ग्राम झगरहा के प.ह.नं. 19 रा.नि.मं. पाढ़ीमार स्थित शासकीय भूमि खसरा नं. 457, 456, 431 व 454/1, 454/3 कुल रकबा 18.256 हेक्टेयर भूमि व ग्राम भुलसीडीह प.ह.नं. 37 रा.नि.मं. भैंसमा स्थित शासकीय भूमि जिसका खसरा नं. 1, 3, 4, 5, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 16, 19, 21, 22, 23, 24, 25, 27, 28, 29, 30, 31 33, 38 ,39, 43, 44, 45, 46, 47, 48, 49, 57, 59 ,60, 61, 62, 63, 64, 65, 67, 68, 70, 71, से 74 तक कुल रकबा 46.100 हेक्टेयर शासकीय भूमि कोरबा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय को भवन निर्माण हेतु अग्रिम आधिपत्य प्रदान किया गया है। अब विचारणीय तथ्य यह है कि शासन प्रशासन के निर्देश पर अतिरिक्त तहसीलदार भैंसमा कार्यालय से नायब तहसीलदार भैंसमा द्वारा 16 दिसम्बर को पद मुद्रांक सहित हस्ताक्षरित इश्तहार जो 28 दिसम्बर को प्रकाशित किया गया उसमें ग्राम भुलसीडीह पटवारी ह.न. 37 रा.नि.मं. भैंसमा में नया परिवहन नगर के लिए शासकीय भूमि के आवंटन प्रस्ताव हेतु जिन भू-खण्डों का उल्लेख किया गया है उनमंे से डा. मेश्राम द्वारा कलेक्टर कोरबा को लिखे गए पत्र के अनुसार खसरा नं. 24, 25, 27, 28, 29, 30, 31 33, 38 ,39, 43, 44, 45, 46, 47, 48, 49 57, 59 ,60, 61 , 62, 63 को भी दर्शाया गया है जिसे डीन के पत्रानुसार कोरबा मेडिकल कॉलेज के लिए पहले से ही आवंटित और अग्रिम आधिपत्य प्रदान किया जा चुका है।

ऐसेी स्थिति में कांग्रेस जिलाध्यक्ष सपना चौहान ने कोरबा कलेक्टर को लिखे पत्र में आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा है कि एक ही खसरा नम्बर के भू-खण्डों को दो अलग-अलग संस्थाओं को एक साथ आवंटित किए जाने का अभिप्राय आम जनता को समझना होगा कि प्रशासन की मंशा मेडिकल कॉलेज और नया परिवहन नगर दोनों को ही आपस में उलझाकर रखना है और वह नहीं चाहता कि कोरबा जिला में मेडिकल कॉलेज भवन का निर्माण और नया परिवहन नगर की बसाहट मूर्त रूप ले सके या फिर दोनों ही आपस में उलझे रहें और मेडिकल कॉलेज या नया परिवहन नगर में से किसका हवाई निर्माण होगा और कौन धरातल पर मूर्त रूप ले सकेगा, भविष्य में पता चलेगा।

देखें विज्ञापन:

  



                          Hot this week

                          रायपुर : विद्युत सखियां करेंगी स्पॉट बिलिंग

                          महिलाओं को मिलेगी रोजगार का अवसररायपुर: छत्तीसगढ़ शासन महिलाओं...

                          रायपुर : प्रदेश में अब तक 773.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                          रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 773.4...

                          Related Articles

                          Popular Categories