Friday, April 19, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: शॉर्ट सर्किट से लगी आग: चंद मिनटों में महिला के...

कोरबा: शॉर्ट सर्किट से लगी आग: चंद मिनटों में महिला के घर से निकलने लगी लपटें; दो घंटे में पाया काबू, सारा सामान जलकर खाक..

  • कोरबा के कोतवाली थाला इलाके के पंजाबी चॉल में लगी आग
  • घर के अंदर सारा सामाल जल गया, फायर टीम 2 घंटे करती रही मशक्कत

कोरबा/ कोरबा शहर में रविवार की सुबह एक मकान में आग लग गई। शुरुआत में तो मकान में हल्का धुआं लोगों ने देखा मगर कुछ ही मिनट में आग ने विकराल रूप ले लिया। लोगों ने स्थानीय थाने और फायर डिपार्टमेंट में खबर दी। इसके बाद आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू हुई। करीब 2 घंटे की मेहनत के बाद आग को बुझा लिया गया। यह हादसा कोरबा के कोतवाली थाना इलाके में हुआ। एसएस प्लाजा के सामने स्थित पंजाबी चॉल के एक मकान में यह आग लग गई थी।

लोगों की भीड़ जुट गई, सुरक्षित तरीके से आग को बुझा लिया गया किसी को चोट नहीं आई।

लोगों की भीड़ जुट गई, सुरक्षित तरीके से आग को बुझा लिया गया किसी को चोट नहीं आई।

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक मकान में रहने वाली महिला का नाम तुलसी है। वो घर से बाहर गई हुई थी। पड़ोसियों ने उसे आग लगने के बारे में बताया तब वो घर लौटी। तुलसी ने बताया कि कमरे के अंदर रखा सामान जल चुका है। शॉर्ट सर्किट को इस हादसे की वजह बताया जा रहा है। हालांकि अब भी जांच जारी है। फायर मेन मान सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही हम मौके पर आ गए थे। फिलहाल आग बुझा ली गई है। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular