Thursday, August 21, 2025

KORBA: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कोरबा प्रवास की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर-एसपी ने ली बैठक…

  • सुरक्षा एवं यातायात संबंधी सभी व्यवस्था दुरूस्त करने के दिए निर्देश

कोरबा (BCC NEWS 24): केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के सात जनवरी को कोरबा प्रवास के मद्देनजर कलेक्टर श्री संजीव झा और एसपी श्री संतोष सिंह ने तैयारियों के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टोरेट सभा कक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर-एसपी ने शहर में सुरक्षा एवं यातायात संबंधी सभी व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों को दिए। कलेक्टर-एसपी ने बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री श्री शाह के प्रोटोकॉल के संबंध में जारी मिनट-टु-मिनट कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा करते हुए उनके दौरा के प्रस्तावित जगहों और यातायात रूट में सुरक्षा संबंधी सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही केंद्रीय मंत्री के साथ आने वाले वीवीआईपी अधिकारियों और मेहमानों के लिए प्रोटोकॉल के हिसाब से ठहरने की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके लिए विभागों के रेस्ट हाउस और सार्वजनिक उपक्रमों के रेस्ट हाउस में आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने केंद्रीय मंत्री के आगमन स्थल एसईसीएल हैलीपेड, इंदिरा स्टेडियम, सर्वमंगला मंदिर और इन रूटों पर आवश्यक संख्या में पुलिस के सुरक्षा बल लगाने के निर्देश दिए। साथ ही भीड़-भाड़ व यातयात के नियंत्रण के लिए आवश्यक निगरानी भी रखने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किए। कलेक्टर श्री झा ने केंद्रीय मंत्री प्रवास के दौरान साफ-सफाई व्यवस्था, बिजली चिकित्सा, फायर ब्रिगेड, पेयजल आदि की तैयारियां भी दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने अग्निशमन यंत्रों, एंबुलेंस एवं दमकल वाहनों के परीक्षण करके पूरी तैयारियां सुनिश्चित करने के लिए भी कहा। इस दौरान अपर कलेक्टर द्वय श्री विजेंद्र पाटले एवं श्री प्रदीप साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा, नगर निगम आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय, कोरबा एसडीएम श्रीमती सीमा पात्रे सहित बिजली, स्वास्थ्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, लोक निर्माण विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी संशोधित प्रोटोकॉल अनुसार केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह सात जनवरी को वायु मार्ग से झारखण्ड से रायपुर होते हुए दोपहर 02ः30 बजे कोरबा के एसईसीएल हैलीपेड ग्राउंड में आएंगे। इसके पश्चात् 02ः40 बजे माता सर्वमंगला मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके पश्चात् 02ः55 बजे टी.पी. नगर स्थित इंदिरा स्टेडियम में आमसभा को संबोधित करेंगे। तत्पश्चात् केंद्रीय गृहमंत्री श्री शाह 03ः50 बजे पंचवटी/जश्न रिसॉर्ट कोरबा में बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद श्री शाह 04ः40 बजे एसईसीएल हैलीपेड से रायपुर एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरेंगे।



                          Hot this week

                          रायपुर : आयुष मोबाइल मेडिकल यूनिट से अब तक 1382 लाभान्वित

                          वृद्धजनों को योग और स्वस्थ दिनचर्या अपनाने किया जा...

                          KORBA : सेजेस पसान में होगी शिक्षकों की नियुक्ति

                          कोरबा (BCC NEWS 24): स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय...

                          Related Articles

                          Popular Categories