Saturday, November 23, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: एनटीपीसी सीपत द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व के तहत दिव्यांगजनों के लिए...

CG: एनटीपीसी सीपत द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व के तहत दिव्यांगजनों के लिए सिलाई प्रशिक्षण का शुभारंभ….

Bilaspur: एनटीपीसी सीपत द्वारा दिनांक 09.01.2023 को कौशल विकास केंद्र में नैगम सामाजिक दायित्व के तहत एनएचएफडीसी द्वारा दिव्यांगजनों के लिए स्वरोजगार हेतु सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती सरोज प्रजापति, अध्यक्षा संगवारी महिला समिति द्वारा फीता काटकर किया गया।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों को स्वरोजगार के लिए बढ़ावा देना एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। यह सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम तीन माह तक संचालित किया जाएगा, जिसमें विशेष रूप से प्रशिक्षित कर दिव्यांगजनों को स्वरोजगार के लिए जागरूक कर समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का अवसर मिलेगा।

आसपास के 36 प्रभावित गांवों के 20 दिव्यांगजन इस कार्यक्रम के प्रतिभागी हैं। ये सिलाई प्रशिक्षण अगले 3 महीने तक चलेगा। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद, इन 20 दिव्यांगजन को एनटीपीसी सीपत के सीएसआर टीम द्वारा प्रशिक्षण पूर्णता प्रमाणपत्र के साथ टेलरिंग किट भी प्रदान किया जाएगा।

इस अवसर पर श्रीमती सरोज प्रजापति, अध्यक्षा, सांगवारी महिला समिति, श्रीमती अर्चना पुजारी, श्रीमती समिता गोखे, उपाध्यक्षा, श्रीमती शिवानी वार्ष्णेय, महासचिव संगवारी महिला समिति और सीएसआर विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular