Sunday, November 24, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: मादा भालू और उसके 2 शावक पहुंचे गांव.. एक ग्रामीण पर...

CG: मादा भालू और उसके 2 शावक पहुंचे गांव.. एक ग्रामीण पर हमला कर उसे किया घायल; अस्पताल में इलाज जारी

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले में एक बार फिर शहरी सीमा से सटे गांव में भालुओं के आने का मामला सामने आया है। यहां पेंड्रा से सटे बचरवार गांव में मादा भालू और उसके 2 शावक जंगल से भटककर यहां पहुंच गए। वे खेत के आसपास घूमते रहे।

ग्रामीणों को पता चला, तो वे उन्हें खदेड़ने के लिए मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक तीनों भालू भागने लगे। वे पेंड्रा नगर पंचायत के वार्ड नंबर- 1 बंटीबहेरा की तरफ भाग रहे थे कि यहां उनका सामना बाड़ी में काम कर रहे लेखन राठौर से हुआ। भालुओं ने उस पर हमला कर उसे घायल कर दिया और जंगल की ओर भाग गए। घायल ग्रामीण लेखन का इलाज अस्पताल में जारी है। भालुओं के आने का वीडियो स्थानीय युवक हेमराज राठौर ने बना लिया। भालू लगातार रिहायशी इलाकों में आ रहे हैं, जिसकी वजह जंगल में बेतहाशा कटाई और उत्खनन है। इसके पहले नरौर गांव में यज्ञशाला परिसर में भालू घुस आया था और प्रसाद खाकर वापस जंगल में चला गया था।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular