बिलासपुर: हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका स्वयं का आशियाना हो, जिसमें वह सुकून से अपने परिवार के साथ गुजर बसर कर सके। ऐसा ही सपना श्री छन्नूलाल श्रीवास ने भी देखा। उनके सपने को हकीकत में बदलने की कोशिश प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिए साकार हुई। श्री छन्नूलाल श्रीवास नगर निगम बिलासपुर में राजकिशोर नगर के रहने वाले है। श्री श्रीवास की आमदनी से ही पूरे परिवार का गुजर बसर होता है। जिम्मेदारियों के चलते उनके लिए जीवन यापन के अलावा कुछ और सोच पाना भी संभव नहीं था। इन हालातों के चलते उनका आधे से ज्यादा जीवन एक कच्चे 2 कमरे के मकान में ही गुजरा गया। स्वयं की जमीन होने के बावजूद भी श्री छन्नूलाल आर्थिक तंगी के कारण अपना पक्का मकान नहीं बनवा पा रहे थे। श्री श्रीवास को नगरीय निकाय से प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में जानकारी मिली जिसकी मदद से श्रीवास जी ने अपना पक्का मकान बनाने का सपना साकार किया। अब वे निश्चिंत होकर परिवार के साथ स्वयं के मकान में रहने लगे है। श्री छन्नूलाल सरकार को धन्यवाद देते हुए कहते है कि सरकार की इस योजना से आर्थिक तंगी से गुजर रहे लोगों को भी अपना आशियाना बनाने का मौका मिल रहा है।