बेमेतरा: गांवों में रहने वाले गरीब वर्ग के परिवारों के लिये प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण वरदान साबित हुई हैं। पीएम आवास योजना ने न जाने कितने ही गरीब परिवारों के पक्के घर के सपने को साकार किया है। आज ऐसे सभी लोग अपने पक्के घरों में खुशी-खुशी अपने परिवार के साथ निवास कर रहे हैं। इसी क्रम में हम बात कर रहे हैं बेमेतरा जिले के जनपद पंचायत साजा से महज 15 कि.मी. की दूरी पर स्थित गांव साजन निवासी बिसाहू (उम्र 70 वर्ष) जो कि दोनो पैरो से दिव्यांग हैं। बिसाहू ने बताया कि वे पहले अपने मिट्टी खपरैल से बने कच्चे मकान में रहते थे। कच्चे मकान में रहने के कारण उन्हे बहुत से परेशानियां का सामना करना पड़ता था। श्री बिसाहू पटेल का स्वयं का पक्का मकान बनाने का सपना प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत साकार हुआ। जिसमें वह वर्तमान में निवासरत है, जिसके लिये उन्होने छ.ग. सरकार एवं शासन/प्रशासन को धन्यवाद दिया है। वह पक्का मकान पाकर काफी प्रफूल्लित है। इसके अलावा बिसाहू पटेल को शासन द्वारा शौचालय, उज्जवला गैस कनेक्शन एवं पेंशन का भी लाभ मिला है।