Sunday, November 24, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: भालुओं ने नाबालिग और 2 बच्चों पर किया हमला.. माथे, हाथ...

CG: भालुओं ने नाबालिग और 2 बच्चों पर किया हमला.. माथे, हाथ और पीठ के मांस को नोंचा, शोर सुनकर आए ग्रामीणों ने बचाया; इलाज जारी

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले में भालुओं ने 2 बच्चों समेत 3 लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मामला मरवाही वनमंडल के सचराटोला बीट एरिया का है। तीनों घायल बच्चों उमेश सिंह (11 वर्ष), शिवराज (14 वर्ष) और परसराम प्रजापति (17 वर्ष) को मरवाही के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, 11 साल का उमेश और 14 साल का शिवराज और परसराम प्रजापति के साथ कुम्हारी डैम में सोमवार को नहाने के लिए गए हुए थे। वहां से तीनों जब नहाकर लौट रहे थे, तब दो भालुओं ने उन पर हमला कर दिया। भालू तीनों के शरीर को नोचने लगे। इधर कुछ ग्रामीण भी आसपास ही थे। बच्चों के शोर को सुनकर वे मौके पर पहुंचे। भालू के जोड़े को देखकर उन्होंने बाकी लोगों को भी आवाज दी। इधर लोगों को आता देखकर दोनों भालू जंगल में चले गए।

सिर को भालू ने नोचा।

सिर को भालू ने नोचा।

हमले में शिवराज के सिर पर गंभीर चोट आई है। भालुओं ने उसके सिर को नोचा है। वहीं परसराम के कमर और उमेश के हाथ पर पंजा मारकर उसे घायल कर दिया। हमले में तीनों लहूलुहान हो गए। इनमें से गंभीर रूप से घायल शिवराज को बिलासपुर रेफर कर दिया गया है। लोगों ने कहा कि बच्चों की किस्मत अच्छी थी कि भालू के जोड़े के साथ उनके शावक नहीं थे, नहीं तो उनकी सुरक्षा में वे बच्चों को मार डालते।

भालू के हमले में बच्चा घायल।

भालू के हमले में बच्चा घायल।

इसके बाद तीनों को छोड़कर दोनों भालू जंगल में चले गए। तीनों घायलों को मरवाही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। मरवाही वनमंडल भालू प्रभावित क्षेत्र है। यहां अवैध उत्खनन और वनों की कटाई के कारण भालू लगातार गांव का रुख कर रहे हैं। भालुओं के हमले से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

मौके पर वन विभाग की टीम भी पहुंची हुई है। डिप्टी रेंजर, कांग्रेस नेता वीरेंद्र बघेल, पूर्व सरपंच हरीश राय मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता की और घायलों का हालचाल जाना। मुख्य वन संरक्षक (सीसीएस) राजेश चंदेला ने कहा कि टीम मरवाही वनमंडल में भेजी जा रही है, ताकि अवैध कटाई और उत्खनन पर लगाम लग सके।

भालू के हमले में नाबालिग लड़का घायल।

भालू के हमले में नाबालिग लड़का घायल।

मरवाही वनमंडल में संरक्षित वनों और पहाड़ियों में इन दिनों बेतहाशा उत्खनन और कटाई चल रही है, जिसके कारण भालू गांवों का लगातार रुख कर रहे हैं। एक अनुमान के अनुसार मरवाही में करीब 400 भालू हैं। भालू प्रभावित क्षेत्रों में कराए जा रहे निर्माण कार्यों के चलते भी भालू लगातार गांव का रुख कर रहे हैं।

कोरबा में भी 2 युवकों पर भालू ने किया था हमला

अगस्त 2022 में कोरबा जिले में भी भालू ने 2 युवकों पर हमला कर उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया था। भालू ने एक युवक के सिर और दूसरे के हाथ से मांस नोच लिया था। भालू को हमला करता देख किसी तरह आसपास के ग्रामीणों ने उनकी जान बचाई थी। हादसे के दौरान दोनों युवक खेत में काम कर रहे थे। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम पहुंची और तात्कालिक सहायता देकर दोनों युवकों को डायल 112 से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। कोरकोमा सर्किल अंतर्गत ग्राम केरवा निवासी पदम सिंह कंवर खेती किसानी करता है। लगातार बारिश के चलते खेतों में लबालब पानी भर गया था। इससे धान की फसल को नुकसान होता देख वह गांव के ही राजकुमार के साथ खेत से पानी निकालने के लिए गया था। दोनों खेत के को काट कर पानी निकासी के काम में लगे हुए थे। इस दौरान झाड़ियों के पीछे से भालू ने हमला कर दिया।

मरवाही में यज्ञ में पहुंचा था भालू, प्रसाद खाया और लौट गया

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में 11 दिन पहले एक यज्ञशाला में भालू के पहुंचने से वहां हलचल मच गई थी। मरवाही के नरौर गांव में गौठान के पास आयोजक नरेंद्र प्रताप सिंह और ग्रामीणों के द्वारा रुद्र यज्ञ कराया जा रहा था। ये यज्ञ 1 जनवरी से 9 जनवरी तक आयोजित किया गया था। यज्ञशाला में मौजूद लोग उस वक्त हैरान रह गए, जब एक विशाल भालू यहां आया और प्रसाद खाने लगा। इसके बाद ग्रामीणों ने उसके लिए और प्रसाद पंडाल की दूसरी छोर पर रख दिया। यज्ञशाला पहुंचे भालू ने भी पूरा प्रसाद खाया और बिना किसी को नुकसान पहुंचाए वापस जंगल की ओर चला गया।

भालू प्रसाद खाते हुए।

भालू प्रसाद खाते हुए।

जशपुर में जड़ी लेने जंगल गए ग्रामीण को भालू ने कर दिया था घायल

पिछले महीने दिसंबर में जशपुर जिले के सन्ना चरभैया निवासी किसान कलमू राम उम्र 52 साल गांव में बनने वाले हड़िया चावल की शराब के लिए जड़ी लेने सन्ना के पूंजी पत्थल के जंगल में गया था। जड़ी ढूंढ़ते वक्त उसका सामना भालू से हुआ। जब तक वह कुछ समझ पाता कि भालू ने उस पर हमला कर दिया था। किसी तरह वो भालू से जान बचाकर गांव की तरफ भागा। गांव पहुंचने के बाद ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। जैसे ही घटना की खबर विधायक विनय भगत को मिली। उन्होंने वाहन की व्यवस्था कर घायल ग्रामीण को सन्ना अस्पताल पहुंचाया। सन्ना अस्पताल से उन्हें सचिव प्रदीप गुप्ता की मौजूदगी में प्राथमिक इलाज के बाद 108 के माध्यम से जिला अस्पताल जशपुर रेफर किया गया।

बलरामपुर में भालू ने कोड़ाकू युवक को किया था घायल

एक हफ्ते पहले बलरामपुर जिले के सीतारामपुर पाट निवासी जागेश्वर (32 वर्ष) अपने एक साथी के साथ मवेशी खोजने जंगल में गया था, जहां दोनों रास्ता भटक गए। उसी दाैरान भालू ने जागेश्वर पर हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर उसका साथी युवक माैके पर पहुंचा और भालू के हमले की सूचना गांव वालों को दी। ग्रामीण ने इसकी सूचना 108 एंबुलेंस काे दी। हमले की खबर मिलते ही जिला अस्पताल से 108 संजीवनी एक्सप्रेस के ईएमटी उमर अली और पायलेट पप्पू सिंह एम्बुलेंस सहित मौके पर पहुंचे और घायल को जिला चिकित्सालय बलरामपुर में भर्ती कराया।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular