Wednesday, November 5, 2025

              KORBA: महापौर कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन सराहनीय कदम- डॉ.किरणमयी नायक

              • राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ.किरणमयी नायक पहुंची आयोजन में, खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन, निगम प्रशासन को दी बधाई

              कोरबा (BCC NEWS 24): राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ.श्रीमती किरण नायक ने केरबा में आयोजित हो रहे महापौर कप क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा है कि निगम का यह आयोजन एक सराहनीय व अनुकरणीय कदम है, इससे शहर में खेल के प्रति वातावरण बनेगा, खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों का उत्साहवर्धन होंगा तथा खेल गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होने कहा कि इस सुंदर आयोजन के लिए नगर निगम कोरबा के महापौर, सभापति, आयुक्त, एम.आई.सी.सदस्यगण, पार्षद व एल्डरमेनगणों एवं टूर्नामेंट प्रबंधन समिति के सदस्यों को बहुत-बहुत बधाई देती हूॅं। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ.श्रीमती किरण नायक ने महापौर कप क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन स्थल पर पहुंचकर खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं दी, खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया तथा शाम 07 बजे  प्रारंभ होने वाले मैच का शुभारंभ कराया। यहॉं उल्लेखनीय है कि कोरबा में पहली बार आयोजित किए जा रहे महापौर कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन घंटाघर स्थित ओपन थियेटर खेल मैदान में किया जा रहा है, इस टूर्नामेंट में निगम के सभी 67 वार्डो की 67 टीमें, 12 एल्डरमेन की टीमें एवं 01 कमिश्नर इलेवन टीम सहित कुल 80 टीम भाग ले रही हैं। आयोजन के तीसरे दिन सायं 07 बजे के मैच में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ.श्रीमती किरण नायक ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान की तथा आयोजन की सराहना करते हुए निगम प्रशासन को सुंदर आयोजन हेतु अपनी बधाई व शुभकामनाएं दी। इस मौके पर राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अर्चना उपाध्याय, मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर, अमरजीत सिंह, रायपुर से आए श्री विनोद नायक, पार्षद संतोष लांझेकर, राजेन्द्र सूर्यवंशी, बसंत चन्द्रा आदि उपस्थित थे। श्रीमती नायक ने इस मौके पर कहा कि महापौर कप क्रिकेट टूर्नामेंट में नई ऊर्जा के साथ नववर्ष का स्वागत करते हुए खिलाड़ी अपनी खेल क्षमता का प्रदर्शन कर रहे हैं, उनके इस प्रदर्शन से नगर वासियों को भी ऊर्जा प्राप्त होगी, खेलों के प्रति रूचि बढे़गी तथा खेल गतिविधियो को प्रोत्साहन मिलेगा, निगम प्रशासन का यह सराहनीय कदम है, मुझे इस सुंदर आयोजन में आप सबने आमंत्रित किया, जिसके लिए मैं धन्यवाद देती हूॅं। सोमवार को खेले गए मैच में वार्ड क्र. 03, 12, 40, 35, 29, 31 व 53 की टीमों ने अपनी प्रतिद्वंदी टीमों के साथ मैच खेलते हुए विजयश्री हासिल की।

              बुधवार को खेले जाएंगे 09 मैच – बुधवार 18 जनवरी को सुबह 11 बजे एल्डरमेन ठाकुर प्रसाद टीम विरूद्ध वार्ड क्र. 55, दोपहर 12 बजे एल्डरमेन सनददास दीवान टीम विरूद्ध वार्ड क्र. 62, दोपहर 01 बजे वार्ड क्र. 09 विरूद्ध वार्ड क्र. 48, दोपहर 02 बजे वार्ड क्र. 59 विरूद्ध वार्ड क्र. 20, अपरांह 03 बजे वार्ड क्र. 01 विरूद्ध वार्ड क्र. 30, शाम 04 बजे वार्ड क्र. 38 विरूद्ध वार्ड क्र. 43, शाम 05 बजे वार्ड क्र. 65 विरूद्ध एल्डरमेन आशीष अग्रवाल टीम, शाम 06 बजे एल्डरमेन अभिनव तिवारी टीम विरूद्ध कमिश्नर इलेवन तथा शाम 07 बजे वार्ड क्र. 23 विरूद्ध वार्ड क्र. 49 के मध्य मैच खेले जाएंगे।


                              Hot this week

                              KORBA : रेल हादसे की जिम्मेदारी तय करने के साथ हो जांच – ज्योत्सना महंत

                              कोरबा (BCC NEWS 24): लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना...

                              रायपुर : राज्योत्सव में पुलिस विभाग की प्रदर्शनी बनी सजीव रंगमंच

                              "न्यायपथ" नाटक के माध्यम से आकर्षक तरीके से दी...

                              Related Articles

                              Popular Categories