Friday, August 1, 2025

CG: स्कूटी सवार ने बुजुर्ग को 1KM घसीटा.. लोगों ने घेरकर पकड़ा; पीड़ित ने कहा- मेरी गाड़ी में टक्कर मारी, रोका तो खींच ले गया

Bangalore: बेंगलुरु में मंगलवार दोपहर स्कूटी सवार एक युवक ने बुजुर्ग को पहले टक्कर मारी और फिर उन्हें एक किलोमीटर तक घसीटते ले गया। वह बार-बार मुड़कर पीछे देखता रहा कि बुजुर्ग उसकी स्कूटी के साथ घिसट रहा है, लेकिन वह रुका नहीं। जब लोगों ने घेरा, तब युवक ने स्कूटी रोकी। पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया है और पीड़ित बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया है।

घटना बेंगलुरु के मगदी रोड की है। मुथप्पा नाम के बुजुर्ग अपनी बोलेरो कार से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान स्कूटी सवार साहिल नाम के युवक ने पीछे से टक्कर मार दी। इस दौरान वह मोबाइल से बात भी कर रहा था। बुजुर्ग अपनी गाड़ी से नीचे उतरे और आरोपी के पास गए। उन्हें देखकर साहिल भागने लगा तो बुजुर्ग ने आरोपी की स्कूटी पीछे से पकड़ ली। ऐसा करने पर भी साहिल रुका नहीं बल्कि उन्हें करीब 1 किलोमीटर तक सड़क पर घसीटते ले गया।

ये वीडियो से लिया गया स्क्रीनशॉट है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि बुजुर्ग स्कूटी का हैंडल पकड़े हुए है और आरोपी उसे घसीट रहा है।

ये वीडियो से लिया गया स्क्रीनशॉट है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि बुजुर्ग स्कूटी का हैंडल पकड़े हुए है और आरोपी उसे घसीट रहा है।

लोगों ने वीडियो बनाना शुरू किया तो डर गया
घटना का वीडियो सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि साहिल अपनी स्कूटी से बुजुर्ग को घसीट रहा है। बुजुर्ग स्कूटी के पीछे का हैंडल पकड़े हुए हैं। कई लोग बुजुर्ग को बचाने के लिए स्कूटी का पीछा कर रहे हैं। इसके बावजूद आरोपी रुका नहीं। जब लोगों की तादाद बढ़ने लगी तो आरोपी डर कर रुक गया।

ये आरोपी साहिल की तस्वीर है। पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया है और मामले में पूछताछ कर रही है।

ये आरोपी साहिल की तस्वीर है। पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया है और मामले में पूछताछ कर रही है।

बुजुर्ग बोले- अगर वह रुकता तो मैं माफ कर देता
पीड़ित बुजुर्ग ने कहा कि आरोपी ने मेरे वाहन को पीछे से टक्कर मारी। अगर वह रुक जाता और मुझसे माफी मांगता तो मैं उसे जाने देता। उसने भागने की कोशिश की तो मैंने स्कूटी पकड़ ली। मुझे लगा था कि वह रुक जाएगा, लेकिन वह मुझे घसीटने लगा।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img