Wednesday, April 24, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबादेश की आजादी के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों की याद...

देश की आजादी के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों की याद में रखा जाएगा मौन… श्रद्धांजलि देकर प्रकट की जाएगी कृतज्ञता…


कोरबा /देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले अमर शहीदों की स्मृति में 30 जनवरी को दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। अमर शहीदों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने और उन्हें याद कर देश की एकता और अखण्डता को अक्षुण्य बनाये रखने के लिए यह मौन धारण सुबह 11 बजे पूरे देश में एक साथ रखा जाएगा। केन्द्र सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों के परिपालन में राज्य सरकार ने भी शहीदों की स्मृति में मौन धारण के दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
जारी किए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार जहां तक संभव हो, 11 बजे से मौन धारण किया जाना चाहिए और इस दौरान काम और गतिविधियां रोकी जानी चाहिए। दो मिनट के मौन की शुरूआत की सूचना सुबह 10 बजकर 59 मिनट से 11 बजे तक साइरन या घंटी बजाकर दी जानी चाहिए और फिर दो मिनट बाद 11 बजकर दो मिनट से 11 बजकर तीन मिनट तक आॅल क्लीयर साइरन बजाये जाने चाहिए। जारी निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि जहां साइरन की व्यवस्था हो वहीं यह प्रक्रिया अपनाई जाए। साइरन की व्यवस्था ना होने पर संबंधित लोगों को सुबह 11 बजे दो मिनट का मौन रखने के संबंध में निर्देश दिए जाएं। शहीदों की स्मृति में इस विशेष और महत्वपूर्ण दिवस को जनता के बेहतर सहयोग से मनाये जाने के लिए सभी जरूरी उपाय किये जाएं। सभी शासकीय और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में भी शहीदों की स्मृति में मौन रखा जाए। इस दौरान शहीद दिवस के दिन के महत्व को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए देश की आजादी में स्वतंत्रता सेनानियों की भूमिका और राष्ट्र के एकीकरण से संबंधित विषयों पर भाषण एवं वार्ताएं भी आयोजित की जा सकती है। प्रशासन द्वारा शहीद दिवस मनाते समय कोविड-19 के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों और मानकों का भी कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular