Tuesday, November 26, 2024
Homeछत्तीसगढ़CG: मुख्यमंत्री ने ग्राम खैरी निवासी किसान सम्बोध सिंगरौल के घर स्वादिष्ट...

CG: मुख्यमंत्री ने ग्राम खैरी निवासी किसान सम्बोध सिंगरौल के घर स्वादिष्ट छत्तीसगढ़िया भोजन का चखा स्वाद…

  • मुख्यमंत्री ने ग्राम खैरी निवासी किसान श्री सम्बोध सिंगरौल के घर स्वादिष्ट छत्तीसगढ़िया भोजन का चखा स्वाद
  • खाने में परोसा गया मुरकु, बिजौरी, तिवरा भाजी और चिरपोटी पताल की चटनी
  • सिंगरौल परिवार ने घर के मुख्य द्वार पर तिलक-आरती से पुष्प-गुच्छ और शाल भेंट कर मुख्यमंत्री का किया आत्मीय स्वागत

रायपुर: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल अपने प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात अभियान के तहत आज बिलासपुर जिले के तखतपुर विधानसभा के ग्राम खैरी पहुंचे। मुख्यमंत्री ग्राम खैरी में अपने भेंट मुलाकात के पहले किसान श्री सम्बोध सिंगरौल के आतिथ्य में भोजन के लिए पहुंचे । मुख्यमंत्री का किसान श्री सिंगरौल के परिवारजनों ने घर के मुख्य द्वार पर तिलक-आरती किया और पुष्प-गुच्छ तथा शाल भेंटकर उनका आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने सिंगरौल परिवार के सदस्यों द्वारा सादगी के साथ परोसे गए स्वादिष्ट छत्तीसगढ़िया भोजन का स्वाद चखा । सिंगरौल परिवार ने पूरी आत्मीयता के साथ मुख्यमंत्री को भोजन में चावल, दाल, रोटी के साथ लाल और पालक की मिक्स भाजी, तिवरा भाजी, मुनगा-बड़ी की सब्जी, सेमी-भांटा की सब्जी, बिजौरी, मुरकु, पापड़, सलाद और विशेष रुप से चिरपोटी पताल की चटनी भी परोसा । मुख्यमंत्री ने स्वादिष्ट छत्तीसगढ़िया भोजन के लिए श्री सिंगरौल एवं उनके परिवार को उपहार भेंटकर धन्यवाद दिया ।

 मुख्यमंत्री ने ग्राम खैरी निवासी किसान श्री सम्बोध सिंगरौल के घर स्वादिष्ट छत्तीसगढ़िया भोजन का चखा स्वाद
खाने में परोसा गया मुरकु, बिजौरी, तिवरा भाजी और चिरपोटी पताल की चटनी
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल अपने प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात अभियान के तहत

मुख्यमंत्री को अपने आतिथ्य में परिवार के बीच बैठकर भोजन करता पाकर परिवारजन खुशी से गदगद थे। मुख्यमंत्री को श्री सिंगरौल ने बताया कि उनके पास 2 एकड़ कृषि भूमि है जिस पर वे धान की खेती करते हैं । इस वर्ष उन्होंने 28.40 क्विंटल धान सोसायटी में बेचा है । उन्हें अब तक राजीव गांधी किसान न्याय योजना की सभी किश्तें मिल गई हैं । परिवार में 5 सदस्य हैं और उनका बड़ा बेटा अतुल रँगाई-पुताई का कार्य कर परिवार के भरण पोषण में उनकी सहायता करता है। इस अवसर पर राजस्व एवँ जिले के प्रभारी श्री जयसिंह अग्रवाल, संसदीय सचिव डॉ. रश्मि आशीष सिंह भी उपस्थित हैं ।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular