Friday, April 19, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाआंगनबाड़ी केंद्र में पिलाई गई दो बूंद जिंदगी की...

आंगनबाड़ी केंद्र में पिलाई गई दो बूंद जिंदगी की…

  • पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान

कोरबा। तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत रविवार सुबह जिले से हुई। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल के मार्गदर्शन में अभियान के पहले दिन 31 जनवरी को बूथ स्तर पर शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जा गई।
महिला बाल विकास विभाग के सीतामणी सेक्टर अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र 4 पुरानी बस्ती में भी शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चों को दवा पिलाई गई। दवा की पहली खुराक फरहद अली को पिलाई गई। बूथ आने वाले बच्चों को दवा पिलाने उपरांत चॉकलेट भी बांटे गए। यहां टीकाकरण कार्य में एएनएम श्रीमती सुधा बंसोड़, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लाजवन्ती दीवान, मितानिन श्रीमती कृष्णा देवांगन, सहायिका रमा देवी, नर्सिंग प्रशिक्षिका शिवानी लहरे, आरती शाह, नागरिक शहादत अली का सहयोग रहा। इसके पश्चात दूसरे दिन एक फरवरी तथा तीसरे दिन दो फरवरी को पहले दिन दवा पीने से छूट गए बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो की खुराक दी जाएगी।

पार्षद सुरेन्द्र प्रताप ने पिलाई बच्चों को पोलियो की दवा


कोरबा। नगर पालिक निगम, कोरबा के वार्ड 4 देवांगन पारा के पार्षद वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने भी पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान में अपनी भागीदारी निभाई। उन्होंने अपने वार्ड क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों के टीकाकरण स्थल पहुँचकर बच्चों को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाई। उपस्थित बच्चों को दुलार किया और चॉकलेट भी बांटे। इस दौरान संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं अमरजीत कौर, सुनीता उपाध्याय, जया वैष्णव, लाजवन्ती दीवान, सुनीता सिंह, बबिता सिंह, अंजना पटेल के अलावा एएनएम श्रीमती सुधा बंसोड़, मितानिन कृष्णा देवांगन, गायत्री चौहान, नंदिनी, सुमन, प्रशिक्षु स्वास्थ्य कार्यकर्तागण आदि भी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular