Wednesday, September 17, 2025

कोरबा: महापौर कप-दूसरा चक्र: वार्ड क्र. 53, 02, 01, 40, 54, 31, 15 एवं एल्डरमेन ठाकुर प्रसाद अकेला व गीता गभेल की टीमों ने जीते अपने-अपने मैच…

  • महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ आठवें दिवस का आयोजन

कोरबा (BCC NEWS 24): महापौर कप क्रिकेट टूर्नामेंट के मैचों का दूसरा चक्र प्रारंभ हो चुका है, टूर्नामेंट के आठवें दिवस 18 टीमों के मध्य 09 मैच खेले गए, महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद के मुख्य आतिथ्य में खेले गए आठवें दिवस के मैचों में वार्ड क्र. 53, 02, 01, 40, 54, 31, 15 एवं एल्डरमेन ठाकुर प्रसाद अकेला एवं गीता गभेल की टीमों ने अपनी प्रतिद्वंदी टीमों पर फतह हासिल करते हुए अपने-अपने मैच जीते। आठवें दिवस के आयोजन में महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद मुख्य अतिथि रहे, वहीं सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी, मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर, अमरजीत सिंह, कृपाराम साहू, सुखसागर निर्मलकर, पार्षद प्रेमचन्द्र ज्वाला, कौशिल्या बिंझवार, शाहिद कुजूर, अनुप जायवाल, नारायणदास महंत,  पवन गुप्ता, एल्डरमेन रामगोपाल यादव, ठाकुर प्रसाद अकेला, गीता गभेल आदि सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

घंटाघर स्थित ओपन थियेटर खेल मैदान में महापौर कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन विगत 14 जनवरी से प्रत्येक दिवस किया जा रहा है। टूर्नामेंट के मैचों का दूसरा चक्र प्रारंभ हो चुका है, प्रथम चक्र में विजयी टीमें अब दूसरे चक्र के मैच खेल रही हैं। आयोजन के आठवें दिवस महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद के मुख्य आतिथ्य में मैचों का आयोजन किया गया, जिसमें 18 टीमों के मध्य 09 मैच खेले गए, खेले गए मैचों में वार्ड क्र. 53, 02, 01, 40, 54, 31, 15 एवं एल्डरमेन ठाकुर प्रसाद अकेला एवं गीता गभेल की टीमें विजयी रही। इस मौके पर महापौर श्री प्रसाद ने खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी, खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया, टॉस कराया तथा मैच का शुभारंभ कराया। इस मौके पर ममता अग्रवाल, सालू पनारिया, द्रौपदी तिवारी, दौलत ठाकुर, क्रांति सोनी, मोहम्मद शाहिद, लक्ष्मी महंत, सीमा उपाध्याय, मीरा अग्रवाल, अनिल पाठक आदि के साथ विभिन्न टीमों के खिलाड़ीगण तथा टूर्नामेंट   प्रबंधन समिति के पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित थे।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : विज्ञान शिक्षक की नियुक्ति से लैंगा स्कूल में आया बदलाव

                                    रायपुर: राज्य शासन की युक्तियुक्तकरण नीति से कोरबा जिले...

                                    रायपुर : नो वर्क-नो पे और सर्विस ब्रेक की होगी कार्यवाही

                                    कलेक्टर कोरबा ने ज्वाइनिंग न देने वाले शिक्षकों को...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories