Bilaspur: बिलाासपुर में गणतंत्र दिवस समारोह मनाने निकली DJ रैली में वर्चस्व की लड़ाई में युवकों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान पुलिसवालों के सामने एक गुट के युवकों ने लाठी-डंडे और लात-घूंसों से दूसरे पक्ष के युवकों की जमकर पिटाई कर दी।
युवकों की पिटाई का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक लाठियां लहराते हुए मारपीट करते नजर आ रहे हैं और दूसरे पक्ष के युवक भागते दिख रहे हैं। हालांकि, पुलिस ने विवाद शांत कराते हुए दोनों पक्षों के युवकों को फटकार लगाई और DJ को जब्त कर कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र का है।
युवकों के बीच जमकर मारपीट।
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर खुशी जाहिर करते हुए युवकों ने जगह-जगह DJ के साथ बाइक रैली का आयोजन किया था। चकरभाठा में भी अलग-अलग गुट के युवकों ने DJ रैली निकाली थी। दोपहर करीब 12.30 बजे दोनों पक्षों की रैली नयापारा ओवरब्रिज के पास आमने-सामने हुई। तब वर्चस्व दिखाने के होड़ में युवक एक-दूसरे के साथ झूमाझटकी करते हुए मारपीट करने लगे। देखते ही देखते एक पक्ष के युवक लाठी-डंडे से लैस होकर लात-घूंसों से दूसरे पक्ष के लड़कों की पिटाई करने लगे।
चकरभाठा में फायर ग्रुप के नाम पर चल रहा गैंग
बदमाश युवक जिस तरह से शहर में अलग-अलग नाम से ग्रुप चलाते हैं। वैसे ही चकरभाठा में भी भास्कर वर्मा नाम के बदमाश युवक अपना गैंग चलाता है, जिसे फायर ग्रुप का नाम दिया गया है। इस ग्रुप के भास्कर वर्मा अपने दोस्तों के साथ DJ रैली निकाला था। बीच सड़क में रैली दूसरे ग्रुप से टकराई, तब युवकों ने अपना वर्चस्व दिखाने के लिए जानबूझकर झगड़ा शुरू कर दिया है और मारपीट कर दी।
वर्चस्व की लड़ाई में युवकों ने दिखाई दबंगई।
लाठी-डंडा लहराते मारपीट करते रहे युवक, देखती रही पुलिस
जिस समय युवकों के बीच विवाद हुआ, उस समय पुलिस की पेट्रोलिंग टीम भी घूम रही थी। पुलिसवालों के सामने एक पक्ष के दर्जन भर से अधिक लड़के दूसरे पक्ष के युवकों को लाठी-डंडे और लात-घूंसों से मारपीट करते रहे। वहीं, पुलिसकर्मी उन्हें समझाइश देकर शांत कराने की कोशिश करते। हैरानी की बात यह है कि इतना सब कुछ होने के बाद भी पुलिस ने हमलावर युवकों को नहीं पकड़ा और दोनों पक्षों के DJ की जब्ती बनाकर खानापूर्ति कर ली।
हमले में घायल युवक।
TI बोलीं- दोनों पक्षों के युवकों पर होगी कार्रवाई
इधर, चकरभाठा टीआई भारती मरकाम का कहना है कि DJ रैली में विवाद की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। इस दौरान दोनों पक्षों की भीड़ को पुलिस ने तितर-बितर किया। नहीं तो गंभीर घटना हो सकती थी। पुलिस ने दोनों पक्षों के युवकों की पहचान की है, जिसमें सुनील साहू ,लल्ला पांडे, भास्कर वर्मा, राजा धुरी, कमलेश लुनिया, नितेश पांडे, नवीन महराज व उसके साथियों के साथ ही दूसरे पक्ष से गोलू विदेशी, शुभम पांडे, विक्रम सिंग,काव्य गढेवाल सहित अन्य शामिल थे। मामले में दोनों पक्षों ने शिकायत नहीं की है। फिर भी पुलिस ने डीजे जब्त कर कोलाहल अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। वहीं, युवकों के खिलाफ भी वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।