Tuesday, December 30, 2025

              CG: गुप्त दरवाजे के पीछे रखता था लाखों की अवैध शराब.. पुलिस ने 1.75 लाख की शराब की जब्त, तीसरी बार पकड़ा गया आरोपी

              Durg: दुर्ग पुलिस ने एक ऐसे शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो पिछले 15 सालों से किराना दुकान की आड़ में अवैध शराब बेच रहा था। इतना ही नहीं आरोपी ने अपने घर में आलमारी के पीछे एक कमरा बनाया था। वहां वह लाखों रुपए की अवैध शराब रखता था। ये शराब उसे भिलाई की सरकारी शराब दुकान से उपलब्ध कराई जाती थी। दुर्ग पुलिस ने आरोपी को पकड़कर उसके पास से 1.75 लाख की अवैध शराब को जब्त किया है। दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि उन्होंने 20 दिन पहले शहर के सभी गुंडा-बदमाश और अवैध काम करने वालों को बुलाया था। उनका वहां फिंगर प्रिंट लिया गया। इसके बाद सभी आरोपियों पर नजर रखी जा रही थी। पुलिस को पता चला कि धनंजय सिंह उर्फ मुना सिंह (52 साल) पिछले 15 वर्षों से शराब की तस्करी करता आ रहा है। पुलिस ने पता लगाया तो पता चला की वो अभी भी किराना दुकान की आड़ में अवैध शराब बेचता है। रात के समय इसकी दुकान में शराब लेने वालों की भीड़ रहती है। सीएसपी भिलाई नगर ने अपनी टीम के साथ वहां छापेमारी की तो आरोपी के कब्जे से 57 बोरी अंग्रेजी व देशी शराब जब्त की गई। इसका बाजार मूल्य 1 लाख 75 हजार रुपए बताया जा रहा है।

              घर की आलमारी के पीछे बनाया था तहखाना

              घर की आलमारी के पीछे बनाया था तहखाना

              शराब रखने के लिए बनाया था तहखाना
              सीएसपी आईपीएस रखेचा को मुखबिर ने बताया था कि आरोपी ने शराब रखने के लिए तहखाना भी बनाया हुआ है। इस पर उन्होंने घर की तलाशी ली तो पता चला कि उसने दीवार में एक लकड़ी की आलमारी बनाया हुआ है। उस आलमारी को हटाने से उसके पीछे के कमरे का दरवाजा खुलता है। उसी कमरे में वह लाखों रुपए की शराब को छिपा कर रखता था। पुलिस ने वहां जाकर देखा तो 57 बोरियों में भरी हुई अवैध शराब मिली।

              सुपेला के कई लोग मिलकर करते हैं शराब की तस्करी
              आरोपी मुन्ना सिंह ने बताया कि उसके साथ-साथ क्षेत्र में फोजदारी, जग नरायण, पूजन, जगरा और जवारी चौहान भी शराब की तस्करी करते हैं। वो सभी लोग मिलकर एक दिन में 25-30 पेटी अवैध शराब बेच देते हैं। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि अवैध शराब बिक्री के चलते उनका जीना मुहाल हो रहा था।

              सरकारी शराब भट्टी से 200 रुपए कमीशन पर मिलती थी शराब
              आरोपी ने एसपी को बताया कि पहले वो कोहका सरकारी शराब दुकान से शराब लेता था। इसके बाद अब वो सुपेला शराब भट्टी से किसी मिश्रा नाम के सेल्स मैन से शराब लेता है। हर बार की शराब सप्लाई में वह उसे 200 रुपए कमीशन देता था। इससे साफ है कि इस पूरे काले कारोबार में कहीं न कहीं आबकारी विभाग के अधिकारी भी मिले हुए थे। आरोपी ने यहां तक बताया कि पिछले तीन सालों में आबकारी विभाग ने उसके यहां एक भी बार छापेमारी नहीं की है।

              जल्द बड़े कोचिए भी आएगे पुलिस की गिरफ्त में
              पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने कई बड़े शराब कोचियों के नामों का भी खुलासा किया है। इस पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शीघ्र ही दूसरे कोचियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

              ड्राई -डे के दिन पुलिस ने मारी रेड
              भिलाई नगर सीएसपी निखिल राखेचा ने बताया कि 26 जनवरी को मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति लक्ष्मी मार्केट के पास सुपेला में अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है। सुपेला पुलिस ने घेराबंदी कर मौके पर धनंजय सिंह उर्फ मुन्ना निवासी लक्ष्मी मार्केट के पास सुपेला को गिरफ्तार किया।


                              Hot this week

                              रायपुर : रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन के 543 प्रकरण दर्ज

                              रायपुर: बालौदाबाजार जिले में अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन...

                              रायपुर : राज्यपाल डेका से कृषि मंत्री नेताम ने की भेंट

                              रायपुर: राज्यपाल श्री रमेन डेका से आज यहां लोकभवन...

                              रायपुर : उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने 5.74 करोड़ रूपए के सड़क निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन

                              कवर्धा विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र को मिली बड़ी सौगातरायपुर:...

                              रायपुर : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 का 01 जनवरी को होगा शुभारंभ

                              जन-जागरूकता के लिए होंगे विविध कार्यक्रमों का होगा आयोजन1...

                              रायपुर : डिजिटल टोकन से बदली धान खरीदी की तस्वीर

                              सर्वाधिक समर्थन मूल्य से किसान बन रहे आत्मनिर्भरकिसान तुहंर...

                              Related Articles

                              Popular Categories