Saturday, April 20, 2024
Homeछत्तीसगढ़रायपुरसड़क फटने से दो दर्जन से ज्यादा मकान क्षतिग्रस्त, जमीन से निकल...

सड़क फटने से दो दर्जन से ज्यादा मकान क्षतिग्रस्त, जमीन से निकल रही आग…पुलिस, प्रशासन और SECL की टीम मौके पर, लोगों को स्कूल भवन में किया गया शिफ्ट, बैंक भी खाली कराया..

छत्तीसगढ़ में कोरिया के चिरमरी में सड़क फटने से कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। लोगों को पास के स्कूल और सामुदायिक भवन में विस्थापित किया जा रहा है। आशंका है कि कोल माइंस के चलते यह हादसा हुआ है।

  • चिरमिरी के हल्दीबाड़ी इलाके में घड़ी चौक से लेकर कालीबाड़ी मंदिर तक सड़क में 10 से 15 सेमी फटी जमीन

कोरिया/ छत्तीसगढ़ में कोरिया के चिरमिरी में मंगलवार सुबह सड़क फटने से दो दर्जन से ज्यादा मकानों में दरारें आ गई हैं और कुछ मकान पूरी तरह से गिर गईं। गैस गोदाम के पास जमीन से आग निकल रही है। सूचना मिलने पर पुलिस, प्रशासन और SECL की टीम मौके पर पहुंच गई है। लोगों को रेस्क्यू कर स्कूल भवन में शिफ्ट किया गया है। वहीं स्थित स्टेट बैंक की शाखा को भी खाली करा लिया गया है। आशंका जताई जा रही है कोल माइंस में लापरवाही के चलते यह हुआ है।

सड़क फटने से 25 घर चपेट में आ गए। मकानों की दीवारों में दरार आ गई। कुछ पूरी तरह से गिर गए। लोगों को वहां से पास के स्कूल भवन में विस्थापित किया जा रहा है।

सड़क फटने से 25 घर चपेट में आ गए। मकानों की दीवारों में दरार आ गई। कुछ पूरी तरह से गिर गए। लोगों को वहां से पास के स्कूल भवन में विस्थापित किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, चिरमिरी के हल्दीबाड़ी में सोमवार देर रात सड़क पर हल्की दरार आई थी, लेकिन लोगों ने गंभीरता से नहीं लिया। अगले दिन सुबह यह दरार बढ़कर 10 से 15 सेमी की हो गई और घड़ी चौक से लेकर कालीबाड़ी मंदिर तक करीब 60 से 70 मीटर के एरिया में फैल गई। इसके कारण 25 घर चपेट में आ गए। मकानों की दीवारों में दरार आ गई। कुछ पूरी तरह से गिर गए। सूचना मिलने पर पुलिस, राजस्व विभाग और SECL की टीम पहुंच गई।

सुबह यह दरार बढ़कर 10 से 15 सेमी की हो गई और घड़ी चौक से लेकर कालीबाड़ी मंदिर तक करीब 60 से 70 मीटर के एरिया में फैल गई।

सुबह यह दरार बढ़कर 10 से 15 सेमी की हो गई और घड़ी चौक से लेकर कालीबाड़ी मंदिर तक करीब 60 से 70 मीटर के एरिया में फैल गई।

SBI समेत बिजली कार्यालय को भी खाली कराया जा रहा, लोगों में दहशत
प्रशासन की ओर से लोगों को वहां से पास के स्कूल भवन में विस्थापित किया जा रहा है। इसके साथ ही SBI की ब्रांच समेत बिजली कार्यालय को खाली कराया जा रहा है। धसान एरिया से 50 मीटर की दूरी पर सरकारी शराब दुकान संचालित हो रही है। उसे भी बंद कराया जाएगा। बताया जा रहा है कि गैस गोदाम के पास जमीन से आग निकल रही है। बड़े हादसे की आशंका को देखते हुए मिट्‌टी डलवाई जा रही है। वहीं पास का क्षेत्र भी खाली कराया जा रहा है।

SBI की ब्रांच समेत बिजली कार्यालय को खाली कराया जा रहा है। धसान एरिया से 50 मीटर की दूरी पर सरकारी शराब दुकान संचालित हो रही है। उसे भी बंद कराया जाएगा।

SBI की ब्रांच समेत बिजली कार्यालय को खाली कराया जा रहा है। धसान एरिया से 50 मीटर की दूरी पर सरकारी शराब दुकान संचालित हो रही है। उसे भी बंद कराया जाएगा।

16 साल पहले बंद हुई थी हल्दीबाड़ी कोल माइंस
बताया जा रहा है कि हल्दीबाड़ी में कोल माइंस संचालित हो रही थी। कोयला निकलने के बाद इसे साल 2004 में बंद कर दिया गया था। माइंस में से कोयला निकालने के बाद रेत की फीलिंग करनी चाहिए। इसके बाद दीवार बनाई जाती है, जिससे गैस बनने का खतरा न रहे। आशंका है कि रेत की फीलिंग नहीं कर सिर्फ दीवार बनाई गई। इसके कारण गैस बनी और फिर आग लग गई। इसी से दबाव पड़ने के कारण सड़क फट गई और आग निकल रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular