Friday, March 29, 2024
Homeगरियाबंद22 लाख का हीरा पकड़ाया…हीरा तस्कर के खिलाफ गरियाबंद पुलिस की बड़ी...

22 लाख का हीरा पकड़ाया…हीरा तस्कर के खिलाफ गरियाबंद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने घेरेबंदी कर तस्कर को पकड़ा…

गरियाबंद, 3 फरवरी 2021। गरियाबंद पुलिस ने हीरा तस्कारों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए 22 लाख का 221 नग हीरा बरामद किया है। पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर घेरेबंदी कर कार्रवाई की। 2 फरवरी को थाना प्रभारी छुरा निरीक्षक संतोष भुआर्य को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति मोटर सायकल में अवैध रूप से हीरा खनिज पत्थर लेकर जिला महासमुंद से बागबाहरा टुहलू होते हुए मोंगरा चरोदा की ओर आ रहा है। जिसकी सूचना थाना प्रभारी द्वारा तत्काल अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। सूचना पर पुलिस महानिरीक्षक आनंद छाबड़ा एवं गरियाबंद जिले के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के दिशा निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, संतोष महतो कें मार्गदर्शन तथा उपपुलिस अधीक्षक मुख्यालय टी0आर0 कंवर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी छुरा निरीक्षक संतोष भुआर्य के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम का गठन कर सूचना की तस्दीकी एवं आरोपी की घेराबंदी करने मोंगरा की ओर रवाना किया गया था।



पुलिस टीम द्वारा कोमाखान छुरा रोड में टेड़गीनाला ग्राम मोंगरा के पास घेराबंदी किया गया जहां कुछ देर पश्चात् मुखबिर के बताये हुलिया एवं परिधान पहने हुए व्यक्ति कोमाखान रोड की तरफ से मोटर सायकल से आते दिखाई दिया जिसे पुलिस टीम के इशारे पर घेराबंदी कर रोककर पूछताछ किया गया। उक्त व्यक्ति द्वारा अपना नाम अरविंद प्रधान पिता धनुर्जय प्रधान निवासी ग्राम चिखली थाना पिथौरा जिला महासमुंद का रहने वाला बताया। जिसे विधिवत् कार्यवाही करते हुए अरविंद प्रधान की जामा तलाशी एवं उसके मोटर सायकल की तलाशी ली गई। तलाशी दौरान अरविंद प्रधान के पहने हुए बंगाली के बांये तरफ के जेब में एक सफेद रंग के लिफाफा में 221 नग छोटे बड़े कीमती हीरा खनिज पत्थर रखे मिला। उक्त कीमती हीरा खनिज पत्थर के संबंध में आरोपी अरविंद प्रधान से पूछताछ करने पर हीरा पत्थर को प्रतिबंधित क्षेत्र पायलीखण्ड से लाना बताया। आरोपी के कब्जे से 221 नग कीमती हीरा खनिज पत्थर कीमती 22,10,000ध्- रूपये, एक नग मोटर सायकल हीरोहोण्डा क्रमांक ब्ळ06ज्ञ9658 कीमती 30,000ध्- रूपये, एक नग कीपेड मोबाईल सैमसंग कंपनी का कीमती 500ध्- रूपये एवं नगदी रकम 1500ध्- रूपये जुमला कीमती 22,42,000ध्- रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी को हिरासत में लेकर थाना छुरा आये एवं थाना छुरा में आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 379 भादवि0 4(21) माईनिंग एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। आरोपी अरविंद प्रधान को न्यायिक रिमांड पर गरियाबंद जेल भेजा गया है।
जिला कप्तान भोजराम पटेल के गरियाबंद जिले का प्रभार लेने के बाद से अबतक गरियाबंद जिले में हीरा तस्करी के कुल 05 प्रकरणों में 06 आरोपियों के कब्जे से कुल 573 नग कीमती हीरा खनिज पत्थर कुल कीमती 74,60,000ध्- रूपये एवं 03 नग मोटर सायकल जप्त कर आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना छुरा के निरीक्षक संतोष भुआर्य, सउनि0 श्रवण विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक अंगद राव, चालक प्रधान आरक्षक राघवेंद्र तोमर, प्रधान आरक्षक खिलेश्वर कश्यप, आरक्षक सुशील पाठक, जयप्रकाश मिश्रा, चुड़ामणी देवता, दीप्तनाथ प्रधान, रवि सिन्हा, हरिहर साहू, माधव साहू, दयानंद गौर, अशोक मिंज, डेकेश्वर सोनी, नगर सैनिक नरोत्तम साहू की सराहनीय भूमिका रही।RELATED POSTS

गिरफ्तार आरोपी
अरविंद प्रधान पिता धनुर्जय प्रधान उम्र 62 साल साकिन चिखली थाना पिथौरा जिला महासमुंद (छ0ग0)
जप्त सम्पतीरू- 221 नग हीरा, 1 नग मोटसायकल, 1 नग मोबाईल, नकदी रकम सहित कुल 22,42,000ध्- रूपये की संपत्ति हुई जप्त

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular