Tuesday, July 1, 2025

कोरबा: विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. महंत ने कोहड़िया में बस स्टाॅप निर्माण का किया लोकार्पण…

  • राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ कार्यक्रम
  • वार्ड क्रमांक 16 में एल्डरमेन मद से 06 लाख रूपए की लागत से हुआ बस स्टाॅप निर्माण

कोरबा (BCC NEWS 24): विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. चरण दास महंत ने आज वार्ड क्रमांक 16 अंतर्गत दर्री रोड कोहड़िया में बस स्टाॅप निर्माण कार्य लोकार्पण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने किया। वार्ड क्रमांक 16 में एल्डरमेन मद से 06 लाख रूपए की लागत से बस स्टाॅप का निर्माण हुआ है। कार्यक्रम में नगर निगम कोरबा के महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में वार्ड 16 के एल्डरमेन श्री सनंद दास दीवान सहित जनप्रतिनिधि एवं नागरिकगण मौजूद रहे। बस स्टाॅप लोकार्पण के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. महंत ने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ सहित कोरबा जिले में भी लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। निगम के कोहड़िया क्षेत्र में बस स्टाॅप निर्माण होने से नागरिकों को आने जाने के लिए बस स्टाॅपेज की सुविधा मिलेगी। यात्री सुविधा में बढ़ोत्तरी होने से वार्ड के नागरिकगण आसानी से आवागमन के साधनों का उपयोग कर सकेंगे। इस अवसर पर राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि कोरबा नगर निगम क्षेत्र में विकास कार्यों की गति लगातार जारी है। इसी कड़ी में वार्ड 16 में बस स्टाॅप निर्माण कार्य का लोकार्पण हुआ है। क्षेत्र के लोगों को मूलभूत सुविधाओं का लाभ लगातार मिल रहा है। क्षेत्र में बिजली, पानी, शिक्षा एवं सड़क संबंधित विकास कार्य लगातार हो रहे हैं। जिले में सड़कों की हालत भी लगातार सुधर रही है। नए विकास कार्यों में भी बढ़ोत्तरी हो रही है। प्रदेश सहित जिले के लोग भी शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से लगातार लाभान्वित हो रहे हैं। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि सुरेंद्र प्रताप जायसवाल, सपना चैहान, संतोष राठौर, उषा तिवारी, नरेंद्र देवांगन, रूपा मिश्रा, पुराण दास महंत, रामगोपाल यादव, बच्चु लाल मखवानी, गीता गभेल, श्रुती कुलदीप, सुरेश रोहरा, सुरेश सहगल, हरिश परसाई, कुसुम द्विवेदी, प्रशांत सिंह, सीमा उपाध्याय, संतोषी यादव, लक्ष्मी महंत, युनुस दनियालपुरी, पुष्पा यादव, शारदा राठौर, नचिकेत गुप्ता, उदय सिंह एवं विजय सिंह भी मौजूद रहे।


                              Hot this week

                              रायपुर : छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड द्वारा समाज के उत्थान हेतु सामाजिक बैठक आयोजित

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड के कार्यालय भवन  रविनगर...

                              रायपुर : वाहन चालक भर्ती प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ

                              रायपुर: वनमंडल बलौदाबाजार ने वाहन चालक और भारी वाहन...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img