Monday, October 6, 2025

CG: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने मिलेट्स से बनी भेंट के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भेजा धन्यवाद पत्र…

  • लिखा ” मैं आशा करता हूं छत्तीसगढ़ मिलेट्स में विश्व विख्यात बने “
  • मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने शुभकामनाओं के लिए ट्वीट कर जताया आभार

रायपुर: मकर संक्रांति के अवसर पर मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई फिल्मी हस्तियों को मिलेट से बने गिफ्ट हैंपर्स भेजे थे, इसी हैम्पर को पाकर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है और कहा है कि छत्तीसगढ़ वैसे तो कई विशेषताओं के लिए प्रसिद्ध है, आपके द्वारा भेजे गए मिलेट के खाद्य प्रदार्थों के लिए आपका धन्यवाद। मुख्यमंत्री ने इस पत्र को अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा करते हुए अमिताभ बच्चन का धन्यवाद जताया है। 

बता दें कि गिफ्ट हैंपर्स के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री बघेल ने मकर संक्रांति की बधाई भी प्रेषित की थी। मुख्यमंत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर इसकी जानकारी भी दी थी। 

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार लगातार मिलेट्स को बढ़ावा दे रही है। मिलेट्स को प्रोत्साहन देने के क्रम में हाल ही के दिनों में मुख्यमंत्री ने विधानसभा में सभी विधायकों को मिलेट्स से बने व्यंजनों का लंच भी करवाया था। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मिलेट्स को लेकर किए जा रहे कार्यों की तारीफ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories