Tuesday, November 26, 2024
Homeछत्तीसगढ़CG: 6 से 17 फरवरी तक राजस्व तथा ई केवायसी पखवाड़े का...

CG: 6 से 17 फरवरी तक राजस्व तथा ई केवायसी पखवाड़े का आयोजन, शिविर के माध्यम से धमधा ब्लॉक में दूर होंगी राजस्व समस्याएं…

दुर्ग: राजस्व शिविर एवं कृषि हेतु ई केवाईसी शिविर का आयोजन धमधा ब्लाक में 6 से 17 फरवरी तक किया जाएगा। इसका आयोजन बोरी, अहिवारा और धमधा तहसीलों में विभिन्न तिथियों पर अयोजित ग्रामीण शिविरों में किया जाएगा।  इस पखवाड़े का आयोजन तुहार द्वार आभियान के अंतर्गत किया जा रहा है। इसके अंतर्गत राजस्व विभाग के लिए राजस्व पखवाड़ा तथा कृषि विभाग के लिए ई केवाईसी शिविरों का आयोजन होगा। इसमें अनुभाग धमधा आने वाले तहसील  धमधा, बोरी, अहिवारा में राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए  राजस्व पखवाड़ा का आयोजन विभिन्न तिथियों में किया जा रहा है। निर्धारित शिविर में राजस्व संबंधी कार्य अविवादित नामांतरण, विवादित नामांतरण, विवादित बटवारा, अविवादित बंटवारा, सीमांकन, व्यपवर्तन, ऋण पुस्तिका की प्रति, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र,निवास प्रमाण पत्र के आवेदन स्वीकार्य किए जाएंगे। मौके पर या समय सीमा के भीतर न्यायालय के माध्यम से निराकरण किया जाएगा किया जाएगा। इसके अतिरिक्त कृषि विभाग के विभिन्न का कार्यक्रमों एवं प्रधानमंत्री सम्मान निधि से संबंधित ईकेवाईसी से भी संबंधित कार्य संपादित किए जाएंगे । किसान कृषि विभाग के विभिन्न योजनो का मौके में लाभ ले सकेंगे।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular