Thursday, April 25, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाछत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष, सचिव एवं सदस्य कोरबा प्रवास...

छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष, सचिव एवं सदस्य कोरबा प्रवास पर…


कोरबा/छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष सुश्री राजकुमारी दीवान, सचिव श्री एस. के. सिंह उईके एवं सदस्य श्री नितिन पोटाई छह, सात एवं आठ फरवरी को कोरबा प्रवास पर रहेंगे। आयोग द्वारा कोरबा में अनुसूचित जनजाति से संबंधित विभिन्न प्रकरणों की जांच एवं सुनवाई की जाएगी। आयोग के उपाध्यक्ष, सचिव एवं सदस्य छह फरवरी को आएंगे तथा कोरबा में रात्रि विश्राम करेंगे। आयोग के उपाध्यक्ष सात फरवरी को लेमरू थाना क्षेत्र के तीन पहाड़ी कोरवा हत्याकांड प्रकरण में एसडीएम, एसडीओपी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, थाना प्रभारी एवं पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे। आयोग द्वारा पीड़ित परिवार को जारी किए गए मुआवजा के संबंध में जानकारी भी ली जाएगी। जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष सुश्री दीवान एसईसीएल द्वारा आदिवासीयों के भूमि अधिग्रहण से संबंधित मुआवजा, रोजगार के संबंध में एसडीएम कोरबा-कटघोरा एवं एसईसीएल प्रबंधन से चर्चा करेंगे।
राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष एवं सदस्यों के द्वारा कोरबा प्रवास के दौरान आठ फरवरी को आदिवासी समाज प्रमुखों एवं आदिवासी कर्मचारी संगठन प्रमुखों से बुढ़ादेव शक्ति पीठ पाली में चर्चा की जाएगी। साथ ही आदिवासी समाज के वनअधिकार के संबंध में वनअधिकारी एवं समाज प्रमुखों से चैतुरगढ़ में पहुंचकर चर्चा की जाएगी। आयोग द्वारा पाली में जनपद पंचायत सभाकक्ष में विभिन्न प्रकरणों संबंधी सुनवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular