Wednesday, September 17, 2025

CG: भाजपा के जिला उपाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या.. घर में अचानक घुसे माओवादी, टीवी देख रहे सागर साहू पर चलाई गोली, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत

Narayanpur: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में शुक्रवार की रात माओवादियों ने भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सागर साहू की गोली मारकर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि, माओवादियों की स्मॉल एक्शन टीम ने वारदात को अंजाम दिया है। पूरी घटना नारायणपुर के छोटे डोंगर थाना क्षेत्र की है।

बीजेपी नेता के घर में घुसकर की हत्या

बीजेपी नेता के घर में घुसकर की हत्या

करीब 4 से 5 की संख्या में नक्सली उनके छोटे डोंगर स्थित घर पहुंचे थे। जहां सोफे पर बैठ टीवी देख रहे सागर साहू की कनपटी पर बंदूक रखकर गोली मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद माओवादी जंगल की तरफ भाग निकले। इधर सागर साहू के परिजन तुरंत उन्हें अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

जिला उपाध्यक्ष सागर साहू की फाइल फोटो।

जिला उपाध्यक्ष सागर साहू की फाइल फोटो।

5 दिन पहले मंडल अध्यक्ष की हत्या

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में माओवादियों ने भाजपा के मंडल अध्यक्ष नीलकंठ कक्केम की माओवादियों ने हत्या कर दी थी। नीलकंठ अपनी साली की शादी की तैयारी करने गांव गए हुए थे। वहां अचानक पहुंचे माओवादियों ने कुल्हाड़ी और चाकू से वार कर बीजेपी नेता की जान ले ली थी।

बीजेपी नेता नीलकंठ कक्केम की पुरानी तस्वीर।

बीजेपी नेता नीलकंठ कक्केम की पुरानी तस्वीर।

30 सालों से थे राजनीति में सक्रिय

नीलकंठ कक्केम पिछले 30 सालों से राजनीति में सक्रिय थे। वे BJP के कद्दावर नेता थे। साथ ही करीब 15 सालों से उसूर मंडल अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। वे पूर्व जनपद पंचायत सदस्य भी रह चुके थे। उस इलाके की पार्टी की बागडोर इन्हीं के हाथों में थी। इनकी हत्या से पार्टी को भी बड़ा नुकसान हुआ है।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories