Sunday, July 13, 2025

CG: दो बाइक की आमने-सामने टक्कर, 3 की मौत.. बीच सड़क पर महिला और 2 युवकों ने तोड़ा दम, बलौदाबाजार में प्राचार्य की सड़क हादसे में मौत

सरगुजा: अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर लेदो नदी के पास शुक्रवार देर शाम दो बाइक की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई है, वहीं दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है। घटना बसंतपुर थाना क्षेत्र की है। इधर बलौदाबाजार में हुए सड़क हादसे में प्रभारी प्राचार्य की मौत हो गई है।

जानकारी के मुताबिक, बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के ग्राम बसंतपुर का रहने वाला अजय पोया (23 वर्ष) अपनी बाइक (क्रमांक सीजी 30 ई- 2920) से गुरुवार शाम करीब 6 बजे वाड्रफनगर जा रहा था। वो बनारस-अंबिकापुर स्टेट हाईवे पर बसंतपुर और वाड्रफनगर के बीच स्थित लेदो नदी के पास पहुंचा ही था कि उसे सामने से आ रही एक बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। दूसरी बाइक वाड्रफनगर की ओर से आ रही थी, जिसका नंबर सीजी 15 डीएच- 5747 था।

बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त।

बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त।

दूसरी बाइक पर बसंतपुर निवासी विनोद कुमार (22 वर्ष), निराशो और मानपति सवार थी। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों बाइक चालकों अजय पोया, विनोद कुमार के अलावा महिला निराशो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मानपति गंभीर रूप से घायल हो गई है। सभी के सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण उनकी तत्काल मौत हुई।

दोनों बाइक चालक युवकों की मौत।

दोनों बाइक चालक युवकों की मौत।

पुलिस ने भिजवाया अस्पताल

राहगीरों ने सड़क हादसे की सूचना बसंतपुर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने चारों को वाड्रफनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने अजय, विनोद और निराशो को मृत घोषित कर दिया, जबकि मानपति का इलाज शुरू किया। सूचना पर दोनों बाइक सवारों के परिजन भी अस्पताल पहुंचे। पोस्टमॉर्टम के बाद तीनों मृतकों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं।

एक महिला की मौत।

एक महिला की मौत।

खराब सड़क बन रही हादसे की वजह

स्थानीय लोगों का कहना है कि अंबिकापुर-बनारस मार्ग की हालत बेहद खस्ता है। खराब सड़क के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। जिस जगह पर यह हादसा हुआ, वहां की सड़क भी जर्जर हो चुकी है। लोगों का कहना है कि लेदो नदी के पास हादसों के बावजूद न तो सड़क की मरम्मत कराई जा रही है और न तो नए सिरे से इसका निर्माण ही कराया जा रहा है। लोगों ने PWD विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही और निष्क्रियता के गंभीर आरोप लगाए।

बलौदाबाजार में प्राचार्य किरण जायसवाल की मौत।

बलौदाबाजार में प्राचार्य किरण जायसवाल की मौत।

बलौदाबाजार में भी सड़क हादसा, प्राचार्य की मौत

बलौदाबाजार जिले के पलारी ब्लॉक में बिनौरी-छडिया मार्ग पर शनिवार सुबह 7.30 बजे हुए सड़क हादसे में प्रभारी प्राचार्य की मौत हो गई। पलारी पठारीडीह के रहने वाले प्रभारी प्राचार्य पलारी से अपने हाई स्कूल छडिया ड्यूटी पर जा रहे। तभी बिनौरी-छडिया मार्ग पर प्रभारी प्राचार्य किरण जायसवाल की बाइक को ट्रैक्टर ने जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल किरण जायसवाल को 108 एंबुलेंस की मदद से पलारी अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

सड़क हादसे में प्राचार्य की मौत।

सड़क हादसे में प्राचार्य की मौत।

जैसे ही प्रभारी प्राचार्य की मौत की खबर गांव और स्कूल में पहुंची, वैसे ही साथी शिक्षक और गांववाले अस्पताल पहुंच गए। उनके आकस्मिक निधन से सभी स्तब्ध हैं। अस्पताल में भीड़ को देखते हुए पुलिस ने तत्काल पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। वहीं करीब 6 किलोमीटर दूर से स्कूली छात्र अपने प्राचार्य के अंतिम दर्शन के लिए पैदल ही मॉर्चुरी पलारी पहुंचे गए। बच्चे फूट-फूटकर रो रहे थे। पुलिस और आम लोगों को बच्चों को कंट्रोल करने में काफी दिक्कत हो रही थी। 200 की संख्या में बच्चे पलारी पहुंचे थे, जिन्हें प्राचार्य का अंतिम दर्शन कराने के बाद वापस स्कूल भेज दिया गया।


                              Hot this week

                              KORBA : महामहिम राज्यपाल रमेन डेका कोरबा पहुँचे

                              कलेक्टर, डीएफओ सहित अन्य अधिकारियों ने किया आत्मीय स्वागतकोरबा...

                              KORBA : जिला प्रशासन कोरबा एवं एनटीपीसी की अभिनव पहल

                              कोरबा के युवाओं के लिए स्वर्णिम अवसर, रायपुर में...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img