Saturday, April 20, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाराजस्व रिकाॅर्ड अपडेशन की जांच कर 15 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने...

राजस्व रिकाॅर्ड अपडेशन की जांच कर 15 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश… कलेक्टर श्रीमती कौशल हुईं सख्त, रिकाॅर्ड अपडेशन के काम में लापरवाही पर होगी कार्रवाई…


कोरबा/राजस्व रिकाॅर्डों के अपडेशन की धीमी गति पर कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए 15 दिनों के भीतर जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए हैं। भुईंया साॅफ्टवेयर में राजस्व रिकाॅर्ड अपडेशन की धीमी गति से किसानों को हो रही परेशानी पर समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने यह निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को चेताया है कि रिकाॅर्ड अपडेशन के काम में लापरवाही से जनसामान्य के परेशान होने की शिकायत पर संबंधित पटवारियों और राजस्व अमले के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई होगी। श्रीमती कौशल ने अगले 15 दिनों में आॅनलाइन एवं आॅफलाइन राजस्व रिकाॅर्ड में एकरूपता, नक्शा बटांकन, डिजिटल सिग्नेचर, किसानों की आधार प्रवृष्टि सहित उप पंजीयक से प्राप्त नामांतरण आदेश के बाद अभिलेख अपडेशन की गांववार जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। कलेक्टर ने इसके लिए तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों और भू-अभिलेख सहायक अधीक्षकों को राजस्व निरीक्षक मण्डलवार लिखित जिम्मेदारी सांैपी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular