कोरबा (BCC NEWS 24): जिला कांग्रेस कमेटी एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोरबा के पदाधिकारियों ने आज वार्ड क्र. 15 एवं 16 में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चलाया। अभियान में ब्लॉक प्रभारी एवं महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्याम सुंदर सोनी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सपना चौहान, बलॅक कांग्रेस अध्यक्ष संतोष राठौर, मनक राम साहू, रमेश राठौर राठौर, दर्शन दीवान, दीपक राठौर, रमेश कुमार राठौर, गौरीशंकर राठौर, लव दास, चालेश्वर सिंह, मोहन देवांगन, सीताराम राठौर, आशीष राठौर, विरेन्द्र यादव, प्रदीप राठौर, शांति लाल देवांगन, राम दास महंत, हेतू राम राठौर, विजय राठौर, सावित्री राठौर, शालू पनिरिया, राधिका सागर, रामेश्वरी राठौर, जानकी साहू, लक्ष्मीन सूर्यवंशी, गंगा राठौर, साधना सोनी, शशी यादव, दूर्गा सुर्यवंशी ने घर घर जाकर हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का स्टीकर व पाम्पलेट आदि का वितरण किया और राज्य सरकार के लोक कल्याण कारी योजनाओं के बारे में बताकर लोगों को जागरूक किया।
हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के कोरबा प्रभारी राजकिशोर प्रसाद एवं ब्लॉक अध्यक्ष संतोष राठौर ने बताया कि आज मंगलवार को वार्ड क्र. 33 रामपुर में आनंद पालीवाल के बुक डिपो के पास से प्रारंभ होकर हनुमान मंदिर होते हुए आईटीआई कॉलोनी रामपुर, बैगिनडभार होते हुए वार्ड क्र. 32 डिंगापुर होकर रिसदी में होगी।
कोरबा ब्लॉक अध्यक्ष संतोष राठौर ने जिला कांग्रेस, महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस सेवादल, पार्षद, एल्डरमेन, पार्षद प्रत्याशी, जोन, वार्ड, बूथ पदाधिकारियों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया है।