Friday, November 14, 2025

              CG: 314 में एक भी एडवोकेट को नहीं मिली सफलता.. डिस्ट्रिक्ट जज एंट्री लेवल एग्जाम के रिजल्ट घोषित, तीन पदों पर होनी थी नियुक्ति

              बिलासपुर: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की ओर से आयोजित डिस्ट्रिक्ट जज एंट्री लेवल एग्जाम के रिजल्ट घोषित हो गए हैं। इस परीक्षा में 314 में से किसी भी कैटेगरी से एक भी प्रतियोगी सफल नहीं हो सके। जिला जज के तीन पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर चयनित आवेदकों की परीक्षा आयोजित की थी।

              हाईकोर्ट ने बीते साल डिस्ट्रिक जज एंट्री लेवल के तीन पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था। इसमें दो अनारक्षित और एक पद आरक्षित वर्ग के लिए था। भर्ती के लिए हाईकोर्ट ने बीते साल 27 जून से 22 जुलाई तक आवेदन मंगाया था। इसके बाद 25 सितंबर 2022 को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी।

              लॉ की डिग्री के साथ सात साल वकालत जरूरी
              फॉर्म भरने के लिए अनिवार्य योग्यता यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ला ग्रेजुएट की डिग्री के साथ 7 साल तक वकालत की प्रैक्टिस अनिवार्य किया गया था। इसमें सामान्य वर्ग के लिए आयु सीमा 35 वर्ष से 45 वर्ष तो वहीं रिजर्व कैटेगिरी को तीन साल की छूट दी गई थी।

              314 आवेदक हुए थे शामिल
              इस परीक्षा के लिए 314 वकील पात्र हुए थे, जिन्होंने लिखित परीक्षा दी थी। एग्जाम में 100-100 अंक के डिस्क्रिप्टिव टाइप के दो पेपर थे। पहले प्रश्न पत्र में लॉ से जुड़े सवाल थे, तो वही दूसरे प्रश्न पत्र में जजमेंट राइटिंग करना था। इसके अलावा 10-10 नम्बर के प्रश्न हिंदी से इंग्लिश व इंग्लिश से हिंदी ट्रांसलेशन करने लिए तय था। 200 नंबर की लिखित परीक्षा क्वालीफाई करने पर इंटरव्यू में 20 नंबर रखा गया था। इसमें जनरल कैटेगिरी के लिए क्वालीफाइंग मार्क्स 60 प्रतिशत और एसटी वर्ग के लिए 50 प्रतिशत रखे गए थे।

              एक भी आवेदक नहीं हुए सफल
              सोमवार को हाईकोर्ट ने लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिया है। इसमें किसी भी वर्ग से एक भी आवेदक सफल नहीं हो पाए। हाईकोर्ट की साइट पर परीक्षा परिणाम अपलोड कर दिया गया है।

              अब फिर से हो सकती है परीक्षा
              माना जा रहा है कि इस परीक्षा में एक भी आवेदक के सफल नहीं होने के बाद हाईकोर्ट से अब भर्ती के लिए दोबारा विज्ञापन जारी किया जा सकता है। इसके लिए फिर से वही प्रक्रिया अपनाई जाएगी। इस बार पदों की संख्या बढ़ने की उम्मीद भी जताई जा रही है।


                              Hot this week

                              रायपुर : कम लागत की बिजली और आसान अनुदान

                              पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की यही पहचानहीरानार...

                              Related Articles

                              Popular Categories