Tuesday, July 1, 2025

CG: वैलेंनटाइन-डे के अगले दिन प्रेमिका की हत्या.. 22 साल के प्रेमी ने 42 की गर्लफ्रेंड का रेता गला,पैसे नहीं देने पर मार डाला, आरोपी गिरफ्तार

Raipur: राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में प्रेमी ने अपने से दोगुने उम्र की शादीशुदा प्रेमिका की गला रेतकर हत्या कर दी है। पैसे के लेनदेन को लेकर वैलेंटाइन-डे के अगले दिन प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया। बुधवार सुबह युवक भिलाई से रायपुर पहुंचा था। यहां पैसों को लेकर उसका अपनी प्रेमिका से विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपी ने चाकू से उसका गला रेत दिया। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, मुर्रा भट्टी लोधीपारा इलाके में प्रेमिका इमराना का घर है। आरोपी मोहम्मद सुल्तान (22 वर्ष) और इमराना (42 वर्ष) के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध था। दोनों की मुलाकात करीब दो-ढाई साल पहले बिरयानी सेंटर में हुई थी। यहीं से दोनों के बीच जान-पहचान बढ़ी, जो आगे चलकर प्रेम संबंधों में बदल गई। युवक की दुकान भिलाई में स्थित है।

प्रेमिका की हत्या।

प्रेमिका की हत्या।

बुधवार सुबह युवक अपनी प्रेमिका के घर गुढ़ियारी पहुंचा। यहां उसने इमराना से अपने पुराने पैसों की मांग की और नहीं देने पर उसकी हत्या कर दी। गिरफ्तारी के बाद युवक ने बताया कि वह पिछले 8 महीनों से अपना बिरयानी सेंटर चला रहा है, लेकिन इस बिजनेस में उसे नुकसान हो गया, जिसके चलते उसे रुपयों की बहुत जरूरत थी, मगर प्रेमिका ने उसे रुपए देने से मना कर दिया। इसी बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया। युवक ने धक्का-मुक्की के बाद महिला को धकेलकर गिरा दिया। उसके बाद चाकू से उसका गला रेत दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

गुढ़ियारी थाना इलाके की घटना।

गुढ़ियारी थाना इलाके की घटना।

आरोपी को गुढ़ियारी पुलिस की टीम ने तत्काल ही घटनास्थल से दबोच लिया। मृतक महिला इमराना के दो बच्चे भी हैं। जिनमें से एक की शादी की बात को लेकर महिला उत्तर प्रदेश गई हुई थी। कुछ ही दिनों पहले वो वहां से लौटी है। वहीं महिला का पति एक बच्ची को लेकर नारायणपुर के मेले में गया हुआ है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। युवक के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।


                              Hot this week

                              रायपुर : छत्तीसगढ़ में लॉजिस्टिक हब बनाने पर निजी निवेशकों को मिलेगा 140 करोड़ तक अनुदान

                              मंत्रिपरिषद ने लॉजिस्टिक्स नीति 2025 को दी मंजूरीरायपुर: मुख्यमंत्री...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img