Wednesday, December 31, 2025

              CG: वैलेंनटाइन-डे के अगले दिन प्रेमिका की हत्या.. 22 साल के प्रेमी ने 42 की गर्लफ्रेंड का रेता गला,पैसे नहीं देने पर मार डाला, आरोपी गिरफ्तार

              Raipur: राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में प्रेमी ने अपने से दोगुने उम्र की शादीशुदा प्रेमिका की गला रेतकर हत्या कर दी है। पैसे के लेनदेन को लेकर वैलेंटाइन-डे के अगले दिन प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया। बुधवार सुबह युवक भिलाई से रायपुर पहुंचा था। यहां पैसों को लेकर उसका अपनी प्रेमिका से विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपी ने चाकू से उसका गला रेत दिया। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

              जानकारी के मुताबिक, मुर्रा भट्टी लोधीपारा इलाके में प्रेमिका इमराना का घर है। आरोपी मोहम्मद सुल्तान (22 वर्ष) और इमराना (42 वर्ष) के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध था। दोनों की मुलाकात करीब दो-ढाई साल पहले बिरयानी सेंटर में हुई थी। यहीं से दोनों के बीच जान-पहचान बढ़ी, जो आगे चलकर प्रेम संबंधों में बदल गई। युवक की दुकान भिलाई में स्थित है।

              प्रेमिका की हत्या।

              प्रेमिका की हत्या।

              बुधवार सुबह युवक अपनी प्रेमिका के घर गुढ़ियारी पहुंचा। यहां उसने इमराना से अपने पुराने पैसों की मांग की और नहीं देने पर उसकी हत्या कर दी। गिरफ्तारी के बाद युवक ने बताया कि वह पिछले 8 महीनों से अपना बिरयानी सेंटर चला रहा है, लेकिन इस बिजनेस में उसे नुकसान हो गया, जिसके चलते उसे रुपयों की बहुत जरूरत थी, मगर प्रेमिका ने उसे रुपए देने से मना कर दिया। इसी बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया। युवक ने धक्का-मुक्की के बाद महिला को धकेलकर गिरा दिया। उसके बाद चाकू से उसका गला रेत दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

              गुढ़ियारी थाना इलाके की घटना।

              गुढ़ियारी थाना इलाके की घटना।

              आरोपी को गुढ़ियारी पुलिस की टीम ने तत्काल ही घटनास्थल से दबोच लिया। मृतक महिला इमराना के दो बच्चे भी हैं। जिनमें से एक की शादी की बात को लेकर महिला उत्तर प्रदेश गई हुई थी। कुछ ही दिनों पहले वो वहां से लौटी है। वहीं महिला का पति एक बच्ची को लेकर नारायणपुर के मेले में गया हुआ है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। युवक के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।


                              Hot this week

                              KORBA : शैक्षणिक संस्थानों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एवं विशेष शिविरों का आयोजन

                              विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर-2026) के अंतर्गत व्यापक अभियानकोरबा (BCC...

                              रायपुर : धान उपार्जन केंद्रों की सुव्यवस्थित व्यवस्था से किसानों को राहत

                              किसान राजेंद्र प्रसाद ने धान खरीदी प्रक्रिया की सराहना...

                              रायपुर : डिजिटल टोकन से बदली धान खरीदी की तस्वीर

                              सर्वाधिक समर्थन मूल्य से किसान बन रहे आत्मनिर्भरकिसान तुहंर...

                              रायपुर : नगरी अंचल में हरित क्रांति की नींवः फुटहामुड़ा नहर से 22 गांवों को मिलेगी स्थायी सिंचाई

                              रायपुर: धमतरी जिले के नगरी विकासखंड में बहुप्रतीक्षित फुटहामुड़ा...

                              Related Articles

                              Popular Categories