Saturday, January 10, 2026

              CG: प्रधान डोंगरी बना जिले का तीसरा एवं विकासखण्ड चारामा का दूसरा हर घर जल प्रमाणीकरण ग्राम…

              उत्तर बस्तर कांकेर: ग्राम पंचायत कसावाही के आश्रित ग्राम प्रधान डोंगरी में हर घर जल उत्सव जल सभा का आयोजन किया गया।  चारामा विकासखण्ड के ग्राम प्रधान डोंगरी हर घर जल प्रमाणीकरण के लिए प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। ग्राम पंचायत कसावाही का आश्रित ग्राम प्रधान डोंगरी कांकेर जिले का तीसरा एवं विकासखण्ड चारामा का दूसरा हर घर जल प्रमाणीकरण ग्राम बना है। कार्यक्रम में राज्य जल जीवन मिशन के कार्यपालन अभियंता एसएन पान्डे एवं संजय राठौर द्वारा जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर नल हर घर जल के संचालन, संधारण, प्रबंधन एवं सतत क्रियाशील बनाए रखने की जिम्मेदारियों से अवगत कराते हुए आगामी भी इस योजना को सुचारू रूप से संचालित करने की जानकारी दी। जिला नोडल अधिकारी नवीन कुमार साहू ने ग्राम की अधोसंरचना तथा ग्राम में वसूले जा रहे जल कर को समय पर जमा कराने की जानकारी दी गई एवं जिले में सर्टिफिकेशन हुए ग्रामों का ब्योरा दिया। ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के अध्यक्ष ललित गोटी ने जल जीवन मिशन के तहत प्रदत्त पाइप लाइन, टंकी, घरेलू नल कनेक्शन का सदुपयोग करने के लिए कहा साथ ही ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति, जल वाहिनी, पंप आपरेटर, प्लंबर, हेल्पर एवं समस्त ग्राम वासियों को अपने दायित्वों का निर्वहन के लिए प्रेरित किया। ग्राम प्रधान डोंगरी ठेकेदार द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्राप्त कार्यों को पूर्ण कराये जाने की जानकारी दी। इस अवसर पर सहायक अभियंता श्री राजेश हिरकने, जिला समन्वयक कुमार सिंह तोप्पा, उप अभियंता जगदीश देशमुख, प्रकाश कुमेटी एवं जल बहिनी, जिला समन्वयक निशा वामन, ज्योति शांडिल्य, छत्रपाल साहू, पंचगण, गणमान्य नागरिक, विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।


                              Hot this week

                              रायपुर : संस्थागत स्वच्छता को सुदृढ़ करने राज्य सरकार की अभिनव पहल

                              आदिम जाति विकास मंत्री श्री नेताम ने किया ‘जोश’...

                              Related Articles

                              Popular Categories