Friday, April 19, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबानिदान 36: जनसमस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए शिविरों की श्रृंखला शुरू......

निदान 36: जनसमस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए शिविरों की श्रृंखला शुरू… आज हुए पांच शिविर, 254 मामलों का हुआ मौके पर समाधान…कलेक्टर श्रीमती कौशल पहुंची सलोरा, सुपरवाईजर और पंचायत सचिव को किया निलंबित…

  • रोजगार सहायक के विरूद्ध 10 फरवरी को मौके पर जांच के निर्देश,
  • स्कूली शिक्षकों की अनुपस्थिति पर भी जांच कर वेतन काटने के दिए कड़े निर्देश



कोरबा/जिले में जनसमस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल की निदान शिविर आयोजन की श्रृंखला आज से शुरू हो गई। आज पहले दिन जिले के सभी विकासखण्डों में एक-एक क्लस्टर शिविर लगाये गये। कलेक्टर श्रीमती कौशल स्वयं कटघोरा विकासखण्ड के सलोरा में आयोजित निदान शिविर में पहुंची और उपस्थित लोगों से उनकी समस्याओं तथा मांगो की जानकारी ली। श्रीमती कौशल ने मौके पर ही कई मामलों का निराकरण कर दिया तो शासकीय कार्यों में लापरवाही की शिकायत पर निलंबन और जांच करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए। आज जिले में आयोजित पांचो क्लस्टर शिविरों में ग्रामीणों द्वारा 419 आवेदन दिए गए। जिनमें से 254 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण हो गया। कलेक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर शेष 165 आवेदनों पर कार्रवाई कर सूचित करने के निर्देश दिए हैं। ग्रामीणों के आवेदनों पर की गई कार्रवाई और किए गए समाधान की पूरी जानकारी एक सप्ताह उपरांत शिविर आयोजन स्थल पर ही दी जाएगी। सलोरा के निदान शिविर में जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर, जनपद पंचायत कटघोरा की अध्यक्ष श्रीमती लता कंवर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुंदन कुमार, कटघोरा एसडीएम श्री अभिषेक शर्मा, तहसीलदार रोहित सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन और अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
स्कूल में शिक्षकों के नहीं आने की शिकायत, कलेक्टर ने उपस्थिति पंजी जप्त कर वैरिफिकेशन करने के निर्देश दिए – सलोरा के निदान शिविर में कलेक्टर श्रीमती कौशल ने उपस्थित ग्रामीणजनों से प्रायमरी और हाईस्कूल में पढ़ाई, मोहल्ला स्कूल के संचालन और पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम के संचालन के बारे में जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि स्कूलो में पदस्थ शिक्षकों ने पढ़ाने के लिए स्वयं ही दिन निर्धारित कर लिए हैं। आधे शिक्षक एक दिन तो आधे शिक्षक दूसरे दिन स्कूल आते हैं। कलेक्टर श्रीमती कौशल ने प्राथमिक स्कूल के हेडमास्टर और हाईस्कूल के प्राचार्य से भी इस बारे में पूछा तो उन दोनों ने भी ग्रामीणों की बात का समर्थन किया। कलेक्टर इस पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए शासकीय निर्देशों की अवहेलना और नियम विरूद्ध स्कूलों से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों के विरूद्ध उपस्थिति वैरिफिकेशन जांच करने के निर्देश जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिए। उन्होंने सलोरा और छुरी के स्कूलों की उपस्थिति पंजी पंचनामा बनाकर जप्त कर पदस्थ सभी शिक्षकों की वास्तविक उपस्थिति के आधार पर ही वेतन आहरण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने यह भी चेतावनी दी की यदि अनुपस्थित रहने वाले दिनो के लिए शिक्षकों का वेतन आहरण कर लिया गया हो तो संबंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी इसके लिए जिम्मेदार होंगे और उनके विरूद्ध निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।


एक माह के भीतर होगा कैलाश नगर में पानी की समस्या का निदान – सलोरा के निदान 36 शिविर में पहुंची कलेक्टर के समक्ष कैलाश नगर की महिलाओं ने पानी की समस्या रखी। महिलाओं ने बताया कि उपरपारा में पानी की बेहद किल्लत है। पर्याप्त पानी नहीं होने के कारण दूर से पानी लाने जाना पड़ता है। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने मौके पर कैलाश नगर में पानी की समस्या के निदान के लिए कार्रवाई करने के निर्देश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मौजूद अधिकारियों को दिए। उन्होंने तत्काल कैलाश नगर का सर्वे कर एक माह के भीतर लोगों को भरपूर पानी उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। श्रीमती कौशल ने बिशनपुर में भी पानी की किल्लत को दूर करने के लिए सर्वे कराने के निर्देश दिए।
उपस्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ ए.एन.एम. को मिली तारीफ, ग्रामीणों ने ताली बजाकर किया ए.एन.एम. का उत्साहवर्धन – कोरोना काल में अच्छा काम करने के साथ-साथ संस्थागत प्रसव, टीकाकरण और गांव में बीमारों तक पहुंचकर ईलाज करने के कारण निदान शिविर में कलेक्टर श्रीमती कौशल ने सलोरा उपस्वास्थ्य केन्द्र की एएनएम श्रीमती सुसन्ना तिर्की की प्रशंसा की। उन्होंने उपस्थित सभी ग्रामीणजनों से ताली बजवाकर श्रीमती तिर्की का उत्साहवर्धन किया और उन्हें शुभकामनाएं दी। कलेक्टर ने उप स्वास्थ्य केन्द्र में लोगों के ईलाज के लिए एनटीपीसी अस्पताल के डाॅक्टरों की 15 दिनों मे एक बार ओपीडी लगाने के निर्देश भी खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. रूद्रपाल सिंह को दिए। श्रीमती कौशल ने उप स्वास्थ्य केन्द्र में ईलाज के लिए प्राईवेट डाॅक्टरों की सेवाएं लेने के बारे में भी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुंदन कुमार से चर्चा की।
कलेक्टर ने लापरवाह सेक्टर सुपरवाईजर को किया निलंबित, पिछले एक सप्ताह के पोषण आहार का भुगतान भी रोकने के दिए निर्देश – महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने के बाद कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने लापरवाह सेक्टर सुपरवाईजर श्रीमती जाटवार को निलंबित कर दिया है। कलेक्टर श्रीमती कौशल ने यह कार्रवाई निदान 36 शिविर में कटघोरा विकासखण्ड के सलोरा ग्राम पंचायत में की। शिविर में उपस्थित ग्रामीणों ने पूछने पर कलेक्टर को बताया कि पिछले एक सप्ताह से बच्चों को पोषक आहार का वितरण नही किया गया है। आंगनबाड़ी केन्द्र भी देरी से खुलते हैं। इस पर कलेक्टर ने परियोजना अधिकारी और सेक्टर सुपरवाईजर पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। कलेक्टर ने बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी स्वास्थ्य केन्द्र को नहीं देने से सेक्टर सुपरवाईजर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के प्रति नाराजगी व्यक्त की और कार्य में लापरवाही पर सुपरवाईजर श्रीमती जाटवार को मौके पर ही निलंबित कर दिया और परियोजना अधिकारी की एक वेतन वृद्धि रोकने के भी निर्देश दिए।
रोजगार सहायक के विरूद्ध होगी जांच, विशेष आॅडिट टीम 10 फरवरी को करेगी जांच – सलोरा के निदान शिविर में मौजूद जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुंदन कुमार ने ग्राम पंचायतों में हो रहे कामों की जानकारी उपस्थित ग्रामीणों से ली। उन्होंने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत पंचायतों में स्वीकृत कामों की जानकारी रोजगार सहायक श्री इंद्रपाल सिंह से ली। सीईओ ने आज काम पर आए ग्रामीणों की संख्या भी रोजगार सहायक से पूछी। ग्रामीणों ने रोजगार सहायक की शिकायत करते हुए बताया कि रोजगार सहायक द्वारा पहले कराये गये कामों का भी मजूदरी भुगतान नहीं किया गया है। इसके साथ ही जिन लोगों ने काम नहीं किया है उन्हें भुगतान कर दिया गया है जबकि वास्तविक रूप से काम करने वालों को भुगतान नहीं मिल पाया है। ग्रामीणों की शिकायत के साथ ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत कार्य स्वीकृति प्रस्ताव भेजने में देरी की भी जानकारी मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने सीईओ को दी। काम में लापरवाही और मजूदरी भुगतान में गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने रोजगार सहायक का एक माह का वेतन काटने के निर्देश दिए। इसके साथ ही रोजगार सहायक द्वारा अब तक कराये गये कार्यों की विशेष आॅडिट जांच करने के निर्देश भी कलेक्टर ने एसडीएम श्री अभिषेक शर्मा को दिए। विशेष आॅडिट दल 10 फरवरी को ग्रामीणों की मौजूदगी मंे सलोरा पहुंचकर रोजगार सहायक द्वारा किए गए कार्यों और मजदूरी भुगतान की जांच करेगा। रोजगार सहायक के विरूद्ध शिकायत सही पाये जाने पर उसे बर्खास्त करने के निर्देश भी कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिए।
लगातार अनुपस्थिति और शासकीय काम में उदासीनता बरतने पर पंचायत सचिव निलंबित, तीन दिन में सभी पात्र हितग्राहियों के बनेंगे पेंशन प्रकरण – सलोरा के निदान शिविर में कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने उपस्थित ग्रामीणों से सामाजिक सुरक्षा पेंशनों की भुगतान, स्वीकृति और प्रकरण तैयार करने के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने शिविर में मौजूद पंचायत सचिव से इस विषय में पूछा। पंचायत सचिव द्वारा समाधान कारक उत्तर नहीं दिया जा सका। ग्रामीणों ने भी पंचायत सचिव श्री पूरन सिंह पर मुख्यालय से लगातार अनुपस्थित रहने, ग्रामीणों के काम में उदासीनता बरतने का आरोप लगाया और उन्हें अनयत्र ट्रांसफर करने की मांग की। कलेक्टर ने पंचायत सचिव को शासकीय कार्य में लापरवाही करने पर तत्काल निलंबित करने के निर्देश जिला पंचायत के सीईओ को दिए। उन्होंने पंचायत का कार्यभार पंचायत इंस्पेक्टर को सौंपने को कहा और अगले तीन दिनों में पंचायत में पात्र सभी हितग्राहियों के सभी प्रकार के सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रकरण तैयार कर स्वीकृति के लिए भेजने के सख्त निर्देश दिए।
लाईलाज सेरीब्रल पाॅल्सी बीमारी से ग्रसित दिव्यांग बच्चों को शिविर में मिला दिव्यांगता प्रमाण पत्र, अब शुरू हो सकेगी सामाजिक सुरक्षा पेंशन – सलोरा मे आयोजित आज के निदान शिविर में सेरीब्रल पाॅल्सी नामक लाईलाज बीमारी से ग्रसित बिसनपुर के चार वर्षीय बच्चे दक्ष रात्रे को दिव्यांगता प्रमाण पत्र मिल गया। जन्म से ही इस बीमारी से ग्रसित बच्चे को अब दिव्यांगता प्रमाण पत्र के आधार पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिलना शुरू हो जाएगी। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने एक सप्ताह के भीतर इस बच्चे का पेंशन प्रकरण स्वीकृत कर सूचित करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए। बिसनपुर के दीपक रात्रे के पुत्र दक्ष को जन्म से ही सेरीब्रल पाॅल्सी और मंदबुद्धिता की बीमारी है। आज शिविर में इस बच्चे का स्वास्थ्य परीक्षण खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. रूद्रपाल सिंह कंवर द्वारा किया गया। बच्चा 80 प्रतिशत दिव्यांग पाया गया है। शिविर में ही बच्चे को दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया गया है।
जिले में आज हुए पांच निदान शिविर – कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल की पहल पर जनसमस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए जिले में आज पांच निदान शिविरों का आयोजन हुआ। कोरबा विकासखण्ड में ग्राम कुुटरूवां, अरसेना, नकीया, बड़गांव, डोकरमना और लेमरू को मिलाकर कुटरूवां के प्राथमिक शाला भवन में क्लस्टर शिविर लगाया गया। इस शिविर में कुल 40 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिनमें से 23 आवेदन मौके पर निराकृत किए गए और 17 प्रकरण आने वाले सात दिनों में निराकृत किए जाएंगे। इसी प्रकार कटघोरा के सलोरा ग्राम पंचायत भवन आयोजित निदान शिविर में सलोरा, जेंजरा, हुंकरा, धवईपुर और छुरीखुर्द गांव के निवासियों ने अपनी समस्याएं और मांगे रखीं। इस शिविर में 92 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें से 78 का निराकरण मौके पर ही कर दिया गया है। शेष आवेदनों को आने वाले सात दिनों में निराकृत कर लिया जाएगा। पोड़ी-उपरोड़ा विकासखण्ड के पोड़ी-गोसाई पंचायत भवन में आयोजित निदान शिविर में पोड़ी-गोसाई, केसलपुर, बनखेता, तुमान, रावा, पुटुवा, बरबसपुर, खोडरी, अमझर और अमलडीहा गांव के निवासी शामिल हुए। इस शिविर में ग्रामीणों की मांग और शिकायत संबंधी 122 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 65 आवेदनों का निराकरण मौके पर कर दिया गया है। करतला विकासखण्ड में आज उमरेली प्राथमिक शाला भवन में आयोजित निदान शिविर में उमरेली, सुखरीकला, सुखरीखुर्द, अमलडीहा और कर्रापाली के ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया। उमरेली के निदान शिविर में कुल मिले 68 आवेदनों में से 23 आवेदनों का निदान मौके पर कर लिया गया। पाली के धौंराभाठा के निदान 36 शिविर में धौंराभाठा, डुमरकछार, करतला, बनबांधा, माखनपुर, नुनेरा, बांधाखार, बसीबार, सेन्द्रीपाली एवं कपोट गांव के निवासी शामिल हुए। इस शिविर में ग्रामीणों की मांग और शिकायत संबंधी 97 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 65 आवेदनों का निराकरण मौके पर कर दिया गया है। शिविरों मे मिले आवेदनों में से लंबित आवेदनों का निराकरण कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने यथासंभव आने वाले सात दिनों में करने के निर्देश भी दिए हैं।
आज भी लगेंगे पांच निदान शिविर – निदान 36 अंतर्गत कल नौ फरवरी को आयोजित होने वाले शिविर में जनपद पंचायत कोरबा के ग्राम पंचायत श्यांग में हाई स्कूल परिसर में चार ग्राम पंचायतों, कटघोरा के तेलसरा में माध्यमिक शाला परिसर में चार ग्राम पंचायतों, करतला के ग्राम पंचायत कोथारी में प्राथमिक शाला में नौ ग्राम पंचायतों, पाली के ग्राम पंचायत लाफा में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दस ग्राम पंचायतों एवं पोड़ी-उपरोड़ा के ग्राम पंचायत चंद्रावती में पंचायत भवन में आसपास के 14 ग्राम पंचायतों के लोग शामिल होेंगे। इन शिविरों में जनसामान्य की राजस्व संबंधी समस्याओं से लेकर बिजली, पानी, शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य आदि समस्याओं का निराकरण यथा संभव मौके पर ही किया जाएगा। नए राशन कार्ड बनाने से लेकर नाम जोड़ने, नाम काटने के काम भी इन शिविरांे में तत्परता से हांेगे। सामाजिक सुरक्षा पेंशनों के पात्र हितग्राहियों का चिन्हांकन, पेंशन प्रकरण तैयार कर स्वीकृति के लिए भेजने के काम भी इन शिविरों में होंगे। कलेक्टर श्रीमती कौशल ने सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को गांवो में मुनादी कराकर इन शिविरों के आयोजन की सूचना ग्रामवासियों को देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही इन शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular