Thursday, November 28, 2024
Homeछत्तीसगढ़CG: छत्तीसगढ़ मिलेट कार्निवाल: 18 फरवरी के आकर्षण...

CG: छत्तीसगढ़ मिलेट कार्निवाल: 18 फरवरी के आकर्षण…

  • राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञ बताएंगे मिलेट के फायदे
  • देश के नामी शेफ श्री विकास चावला और श्री नीरज त्यागी देगें लाईव डिमोस्टेशन
  • नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन

रायपुर: राजधानी रायपुर के सुभाष स्टेडियम में चल रहें छत्तीसगढ़ मिलेट कार्निवाल में कल 18 फरवरी को देश के नामी शेफ श्री विकास चावला और नीरज त्यागी मिलेट के नए-नए व्यजन बनाना सिखाएगें। लोगों के बीच लाईव डिमोस्टेशन भी देंगे। इसके आलावा राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञ दैनिक आहार में मिलेट को शामिल करने और इसके फायदे के संबंध में लोगों से चर्चा करेंगे।

छत्तीसगढ़ मिलेट कार्निवाल

मिलेट कार्निवाल में 18 फरवरी को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 2.15 बजे से छत्तीसगढ़ में मिलेट की खेती एवं उपार्जन: चुनौती एवं अवसर पर संगोष्ठी, 3.15 बजे से नामी शेफ श्री विकास चावला, रेस्टोरेंट सलाहकार एवं शेफ श्री नीरज त्यागी मिलेट के व्यंजन बनाना सिखाएंगे । इसी प्रकार शाम 4.15 बजे से ‘मिलेट प्रसंस्करण और मूल्यवर्धन‘ पर संगोष्ठी और पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन होगा। शाम 7 से 8 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन संस्कृति विभाग द्वारा किया जाएगा। इन कार्यक्रमों के बीच-बीच में मिलेट से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जानकारी के संबंध में नुक्कड़ नाटको का आयोजन होगा।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular