Thursday, April 25, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाबिलासपुर में हादसा: मिक्सर वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की...

बिलासपुर में हादसा: मिक्सर वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, 2 घायल…

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मिक्सर वाहन की टक्कर से देर रात बाइक सवार युवक की मौत हो गई।  (फाइल फोटो) - Dainik Bhaskar

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मिक्सर वाहन की टक्कर से देर रात बाइक सवार युवक की मौत हो गई। (फाइल फोटो)

  • रतनपुर क्षेत्र में देर रात हुआ हादसा, टक्कर के बाद भाग निकला वाहन चालक
  • पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सोमवार देर रात मिक्सर वाहन के टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि दो घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। टक्कर मारने के बाद चालक वाहन सहित भाग निकला। हादसा रतनपुर थाना क्षेत्र के बेलतरा में हुआ।

जानकारी के मुताबिक, कोरबा के पाली निवासी फिरतू राम धुरी (23) सोमवार रात अपने दो साथियों राजाराम धुरी और अशोक धुरी के साथ बेलतरा से घर लौट रहा था। अभी वे बेलतरा बस्ती के आगे पहुंचे ही थे कि पीछे से आए तेज रफ्तार मिक्सर वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार तीनों युवक सड़क पर गिर पड़े। हादसे में फिरतू की मौके पर ही मौत हो गई।

बेलतरा से बेलपारा के क्षेत्र को पुलिस ने घोषित किया है ब्लैक स्पॉट
ट्रैफिक पुलिस की ओर से बेलतरा से बेलपारा के बीच क्षेत्र को ब्लैक स्पॉ घोषित किया गया है। यहां पर आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की जाने जा रही है। पिछले दिनों हरनमुड़ी से ही वापस लौट रहे एक मोपेड सवार युवक की जान चली गई थी। इसके बाद यातायात पुलिस ने बेलपारा में जागरूकता शिविर भी आयोजित कर लोगों को दुर्घटना से बचाव के उपाए बताए थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular