Thursday, April 25, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाजिले के युवाओं को हाकी; एथलेटिक्स एवं तीरंदाजी का मिलेगा निःशुल्क प्रशिक्षण,...

जिले के युवाओं को हाकी; एथलेटिक्स एवं तीरंदाजी का मिलेगा निःशुल्क प्रशिक्षण, खेल अकादमी में प्रवेश के लिए 16 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित…


कोरबा/ खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष से बिलासपुर एवं रायपुर में खेल अकादमी में प्रवेश प्रारंभ किया जा रहा है। अकादमी में जिले के युवाओं को हाकी, एथलेटिक्स एवं तीरंदाजी खेल का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। खेल अकादमी में प्रवेश के लिए चयन हेतु आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 16 फरवरी तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
राज्य शासन द्वारा स्थापित खेल अकादमी में चयनित बालक-बालिकाओं को हाॅकी,एथलेटिक्स एवं तीरंदाजी के खेल का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। बिलासपुर एवं रायपुर की खेल अकादमी में जिन बालक-बालिकाओं को प्रवेश मिलेगा उन्हें आवास,भोजन,शैक्षणिक व्यय,खेल परिधान,दुर्घटना बीमा, खेल प्रशिक्षण की सुविधाएं,खेल विभाग द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा।
   प्रभारी खेल अधिकारी जिला खेल एवं युवा कल्याण कोरबा ने बताया कि बिलासपुर एवं रायपुर की खेल अकादमी में 09 से 17 वर्ष तक आयुवर्ग के ं हाॅकी,एथलेटिक्स,तीरंदाजी में रुचि रखने वाले बालक-बालिकाए खेल प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं वे चयन प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते हैं। जिला स्तरीय चयन प्रक्रिया 18 से 20 फरवरी तक सी.एस.ई.बी. फुटबाॅल ग्राउण्ड में किया जायेगा। 18 फरवरी को एथलेटिक्स,19 को हाॅकी एवं 20 फरवरी को तीरंदाजी का चयन प्रक्रिया आयोजित की जायेगी।  
जिला स्तरीय चयन पश्चात चयनित खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय चयन प्रक्रिया में सम्मिलित कराया जायेगा। जिले से भाग लेने वाले खिलाड़ियों में से हाॅकी में 10बालक, 10बालिका, एथलेटिक्स में 12 बालक, 12 बालिका,एवं तीरंदाजी में 06 बालक, 06बालिकाओं चयन किया जायेगा। राज्य स्तरीय चयन प्रक्रिया में आने-जाने का व्यय खेल विभाग द्वारा वहन किया जायेगा। चयनित बालक-बालिकाओं को पात्रता संबंधी अन्या अर्हताओं को पूर्ण करनेे पर अकादमी में प्रवेश दिया जायेगा। चयन में भाग लेने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार कार्यालयीन अवधि में कार्यालय जिला खेल एवं युवा कल्याण कलेक्टोरेट परिसर वाणिज्य कर कार्यालय प्रथम तल में संपर्क कर निर्धारित आवेदन पत्र प्राप्त कर अपना पंजीयन 16 फरवरी 2021 तक करा सकते हैं। आयु प्रमाणित करने 5वीं,8वीं या 10वी की मूल अंकसूची चयन परीक्षण तिथि में प्रस्तुत करना होगा। अधिक जानकारी के लिए प्रभारी खेल अधिकारी के मोबाईल नंबर-9074668699 में संपर्क किया जा सकता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular