Wednesday, December 31, 2025

              CG: हाईवा की चपेट में आने से महिला की मौत.. बाइक का बैलेंस बिगड़ते ही सड़क पर गिरी महिला, सामने से आ रहे हाईवा ने कुचला

              Bilaspur: बिलासपुर में इंदिरा सेतु पुल पर फुटपाथ पर एक युवक बाइक दौड़ा रहा था। अचानक युवक का पैर लड़खड़ाया और बाइक अनियंत्रित होकर। इस दौरान बाइक में सवार महिला पीछे से आ रहे हाईवा की चपेट में आ गई। जहां मौके पर ही युवती की मौत हो गई। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है।

              बताया जा रहा है कि, शुक्रवार की रात करीब 9.30 बजे बाइक सवार एक युवक सरकंडा के महामाया चौक से नेहरु चौक की तरफ जा रहा था। इस दौरान बाइक में उसके पीछे युवती भी सवार थी। उनकी बाइक इंदिरा सेतु पुल पर पहुंची थी, तभी युवक ने अपनी बाइक को फुटपाथ पर चढ़ा दिया और आगे बढ़ने लगा। इस दौरान अचानक उसकी बाइक लड़खड़ाकर अनियंत्रित हो गई और बाइक समेत युवती नीचे सड़क पर गिर गई।

              पीछे से आ रहे हाईवा ने युवती को रौंदा
              इधर पीछे से तेज रफ्तार हाईवा आ रहा था। अचानक युवती के सड़क पर गिरने के बाद हाईवा को चालक रोक नहीं पाया और युवती के सिर को कुचलते हुए आगे बढ़ गया, जिससे युवती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

              युवती की मौके पर हो गई मौत।

              युवती की मौके पर हो गई मौत।

              युवक का नहीं चला पता, तलाश में जुटी पुलिस
              इस हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सरकंडा टीआई फैजूल शाह ने बताया कि फिलहाल युवती की पहचान नहीं हो पाई है। और न ही उसके परिजन का पता चल सका है। वहीं, बाइक चलाने वाले युवक का भी पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि इस हादसे के बाद घबराए युवक बाइक छोड़कर भाग गया है, जिसके चलते युवक और युवती दोनों की जानकारी नहीं मिल पाई है।

              नहीं पहुंची सिविल लाइन पुलिस
              इस हादसे के बाद इंदिरा सेतु पुल पर लोगों की भीड़ जुट गई, जिसके चलते महामाया चौक से नेहरु चौक तक जाम लग गया। इस घटना की जानकारी लोगों ने सिविल लाइन पुलिस को दी। लेकिन, सूचना मिलने के बाद भी अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर का मामला बताकर पुलिस वहां नहीं पहुंची। हालांकि, कुछ देर बाद सरकंडा टीआई फैजूल शाह और उनकी टीम मौके पर पहुंच गई। उन्होंने जाम हटवाया और आवागमन शुरू कराया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।


                              Hot this week

                              KORBA : एसएस प्लाजा में आगजनी की घटना दुखद

                              शहर के मध्य खड़े हो फायर फाइटरबिजली की लचर...

                              रायपुर : रेत और मुरुम का अवैध परिवहन करते तीन हाईवा जब्त

                              रायपुर: अवैध खनन एवं खनिजों के अवैध परिवहन पर...

                              रायपुर : धान खरीदी तिहार किसानों के लिए खुशियों और राहत की सौगात

                              ऑनलाइन टोकन, पारदर्शी व्यवस्था और समयबद्ध भुगतान से बढ़ा...

                              KORBA : भूलसीडीह में मेडिकल कॉलेज हेतु आबंटित भूमि अतिक्रमणमुक्त

                              कोरबा (BCC NEWS 24): कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत के...

                              Related Articles

                              Popular Categories