Tuesday, August 26, 2025

CG: बाइक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत.. साइकिल से घर लौटते वक्त हादसा, फट गया सिर; बाइक सवार युवक भी घायल

बलौदाबाजार: जिले के लवन-खरतोरा मार्ग पर एक बाइक सवार युवक ने साइकिल से जा रहे बुजुर्ग को पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। बुजुर्ग को पलारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, वहीं बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मामला पलारी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, पलारी से 18 किलोमीटर दूर ग्राम खरतोरा-लवन मार्ग पर शुक्रवार देर शाम साइकिल से घर लौट रहे बुजुर्ग संतराम साहू (60 वर्ष) को बाइक चालक युवक उदय प्रकाश (18 साल) ने टक्कर मार दी। उदय की बाइक की रफ्तार बेहद तेज थी, जिसके कारण वो गाड़ी को संभाल नहीं सका और पीछे से साइकिल सवार बुजुर्ग को अपनी चपेट में ले लिया।

बुजुर्ग की मौत, युवक का इलाज जारी।

बुजुर्ग की मौत, युवक का इलाज जारी।

हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने तुरंत डायल 112 और 108 एंबुलेंस को सूचना दी। जिसके बाद गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग और बाइक सवार युवक को पलारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान बुजुर्ग संतराम साहू की मौत हो गई, वहीं आरोपी बाइक चालक उदय प्रकाश का इलाज जारी है। बाइक सवार युवक सुंद्रावन का रहने वाला है।

डॉ समीना अंसारी ने बताया कि बुजुर्ग के सिर पर गंभीर चोट लगी थी, जिसके कारण उनका बहुत खून भी बह गया था, इसलिए उन्हें नहीं बचाया जा सका। युवक का इलाज किया जा रहा है। इधर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।



                          Hot this week

                          कोरबा: जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक 28 अगस्त को

                          कोरबा (BCC NEWS 24): जिला विकास समन्वय एवं निगरानी...

                          रायपुर : बलौदाबाजार वनमण्डल में अवैध शिकारियों पर कार्यवाही

                          चीतल मांस सहित दो आरोपी गिरफ्तार, एक फराररायपुर (BCC...

                          Related Articles

                          Popular Categories