सरगुजा: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक युवक ने दौड़ा-दौड़ाकर पिता को डंडे से इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई है। वहीं युवक ने अपनी मां पर भी डंडे से हमला किया है। असल में महिला ने युवक को कह दिया था कि तुम पागल हो गए हो। इसलिए इतनी रात को घर आते हो। बस यही बात सुनकर युवक नाराज हो गया और उसने अपने माता पिता पर हमला कर दिया था। मामला उदयपुर थाना क्षेत्र का है।
सुखरी भंडार गांव से यह दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है l यहां रहने वाला 28 साल का भरोस मझवार शनिवार-रविवार की रात करीब 3 बजे घर लौटा था। उसने दरवाजा खटखटाया तो माता-पिता की नींद खुल गई। मां फुलकुंवर ने दरवाजा खोल कर कहा कि इतनी रात कहां थे। इस दौरान महिला ने उसे पागल कह दिया। इससे गुस्सा होकर बेटे ने मां को पीटना शुरू कर दिया, यह देख पिता बुधराम मझवार (55 वर्ष) उठा तो, उस पर भी हमला कर दिया
इसके बाद पिता बुधराम भागने लगा और भागते-भागते वह बाड़ी की तरफ गया। मगर बेटा उसका पीछा करता रहा। पीछा करते-करते युवक ने पिता पर डंडे से कई वार किए। उसे तब तक मारा, जब तक वह अधमरा नहीं हो गया। इस दौरान उसकी मां ने बीच-बचाव का प्रयास किया। मगर बेटे ने एक ना सुनी और मां को भी मारा।
घायल महिला का इलाज अस्पताल में जारी है।
पड़ोसियों ने पहुंचाया अस्पताल
इधर लड़ाई झगड़े की आवाज सुनकर पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि पति पत्नी खून से लथपथ पड़े हुए हैं। उन्होंने उनसे पूछा तो बताया कि बेटे ने उन्हें मारा है। इसके बाद पड़ोसियों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की सूचना पुलिस को दी। वहीं अस्पताल में इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल पिता ने दम तोड़ दिया, जबकि मां का इलाज जारी है ।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
सूचना पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल में जाकर घायलों का बयान दर्ज किया। इसके बाद पुलिस में आरोपी बेटे भरोस मझवार को गांव से ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि आरोपी सनकी किस्म का था। काम धाम नहीं करता था। घर पर ही रहा करता था। जबकि उसके पिता खेती-किसानी करते थे।