कोरबा (BCC NEWS 24): जिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वय सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल एवं श्रीमती सपना चौहान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 85 वां अधिवेशन रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह नगर नवा रायपुर में दिनांक 24 से 26 फरवरी 2023 तक आयोजित है।
इन्होंने बताया कि कांग्रेस का महाधिवेशन 25 फरवरी 2023 को प्रातः 10 बजे पूर्ण सत्र के कार्यक्रम हेतु प्रदेश कांग्रेस कमेटी रायपुर की ओर से प्रशासन महामंत्री रवि घोष ने सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व जिला अध्यक्षगण, ब्लॉक अध्यक्ष, न.पा.नि. महापौर, नगर पंचायत अध्यक्षगण, सभापति, जिला पंचायत अध्यक्ष, जनपद पंचायत अध्यक्षगणों को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में महाअधिवेशन सत्र में भाग लेने हेतु आमंत्रित किया है। सत्र में भाग लेने के लिए प्रवेश पास जारी किया गया है, प्रवेश पास प्राप्त करने के लिए जिला कांग्रेस अध्यक्ष, क्षेत्रीय विधायक या रायपुर स्थित कांग्रेस कैम्प कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है।