जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में जॉब लगाने के नाम पर एक स्टूडेंट्स और उसके दोस्तों से लाखों रुपए की ठगी की गई है। फ्रॉड ने फोन के माध्यम से वैकेंसी की जानकारी दी। उसे अपने जाल में फंसाया। फिर किस्तों से 2 लाख रुपए से ज्यादा की रकम अपने खाते में डलवा ली। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, शहर के रहने वाले रवि कुमार बघेल ने कुम्हारपारा माडिया चौक स्थित फर्स्ट फाउंडेशन एजुकेशन संस्था में साल 2021 में अपना एडमिशन करवाया था। यहीं पढ़ाई करता था। इसी बीच उसकी पहचान आशीष कुमार दास (31) नाम के एक युवक से हुई। आशीष ने रवि के साथ दोस्ती की। फिर एक दिन उसे कॉल कर कलेक्ट्रेट कार्यालय में डाटा एंट्री ऑपरेटर की वैकेंसी निकली है इसकी जानकारी दी।
वहां जॉब लगवा दूंगा कहा। लेकिन उसके लिए कुछ पैसे भी लगने की बात कही। रवि को अपने झांसे में फसाया। जिसके बाद से वह रवि से मुलाकात करना बंद कर दिया था और दोनों के बीच सिर्फ फोन कॉल में ही बात होती थी। रवि को आशीष ने किसी तरह से गुमराह किया और अलग-अलग किस्तों में करीब 2 लाख रुपए अपने खाते में डलवा लिए। रवि के अलावा रवि के दोस्तों को भी कॉल कर उन्हें भी जॉब लगवाने का झांसा दिया और उनसे भी मोटी रकम ऐंठ ली।
खाते में पैसे आने के बाद आशीष ने अपना मोबाइल बंद कर दिया और फरार हो गया था। रवि ने कई बार आशीष से मिलने की कोशिश की उसे फोन भी लगाया लेकिन फोन कवरेज से बाहर बताया। रवि को एहसास हुआ कि उसके साथ फ्रॉड हुआ है। जिसके बाद उसने इस मामले की शिकायत फौरन सिटी कोतवाली में दर्ज करवाई। मामले की FIR होने के बाद पुलिस भी एक्शन पर आई और उन्होंने साइबर सेल की मदद से आशीष को ढूंढने की कोशिश की।
सिटी कोतवाली प्रभारी एमन साहू ने बताया कि, आरोपी को उसके जगदलपुर निवास से ही पकड़ लिया गया है। उसके बैंक डिटेल भी खंगाले गए। 10-10 हजार और इससे अधिक की रकम किस्तों में जमा की गई है। पूछताछ में आशीष ने अपना जुर्म कबूल लिया। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।