Monday, September 15, 2025

कोरबा: प्राइवेट स्कूल की टीचर ने जहर खाकर दी जान… सरकारी नौकरी नहीं मिलने से थी परेशान, बार-बार मिल रही नाकामी के बाद उठाया कदम

कोरबा: जिले में सरकारी नौकरी नहीं मिलने से परेशान निजी स्कूल की महिला टीचर ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। वो कई सालों से सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रही थी, लेकिन इसमें सफलता हासिल नहीं हो पा रही थी। मामला रामपुर सिविल थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, सर्वमंगला नगर में संचालित सुमन भारती विद्यालय में संगीता केवट (31 वर्ष) पढ़ाती थी। परिजनों के मुताबिक उसने टेट, सीजी-पीएससी, यूपीएससी, आंगनबाड़ी सहायिका, पटवारी समेत कई सरकारी नौकरियों के लिए परीक्षा दी थी, लेकिन बार-बार नाकामी मिलने से हताश हो गई थी।

महिला टीचर के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर उसे परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया है।

महिला टीचर के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर उसे परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया है।

परिवारवालों ने समझाया, लेकिन फिर भी रहती थी गुमसुम

परिजनों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से वो गुमसुम रहने लगी थी। शनिवार को जहर खाने के बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी। परिजनों ने तुरंत उसे कोरबा के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

हालत बिगड़ने पर निजी अस्पताल में महिला टीचर को कराया गया था भर्ती, लेकिन नहीं बच सकी जान।

हालत बिगड़ने पर निजी अस्पताल में महिला टीचर को कराया गया था भर्ती, लेकिन नहीं बच सकी जान।

शादी के लिए ढूंढा जा रहा था लड़का

रामपुर सिविल लाइन थाने में पदस्थ एएसआई दुर्गेश राठौड़ ने बताया कि निजी अस्पताल से मिले मेमो के आधार पर शव का पंचनामा कराकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। मृतका 2 भाई और 3 बहनों में सबसे छोटी थी। अभी तक उसकी शादी नहीं हो पाई थी। शादी के लिए लड़का ढूंढा जा रहा था।

एंबुलेंस से शव उतारते हुए परिजन, अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया।

एंबुलेंस से शव उतारते हुए परिजन, अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories