गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले में एक बार फिर भालू सड़क पर घूमता-टहलता दिखाई दिया। इसका वीडियो राहगीरों ने बना लिया। मरवाही के पास मुख्य मार्ग पर स्थित दानीकुंडी गांव में शनिवार रात को सड़क पार करते हुए भालू दिखाई दिया।
तस्वीरों में दिखाई दे रहा है कि भालू पहले तो गाड़ी की लाइट देखकर झिझकता है, फिर सुरक्षित तरीके से सड़क पार करता है। भालू को देखकर राहगीर ने भी इंसानियत दिखाई और पहले भालू को रास्ता पार करने दिया और फिर खुद सड़क पार किया। मरवाही में चारों तरफ जंगल में कटाई और उत्खनन चल रहा है। पहाड़ों पर पानी की कमी और इंसानी दखल होने के कारण भोजन-पानी की तलाश में भालू गांव के नजदीक पहुंच रहे हैं, जिसके चलते लोगों में दहशत है।
भालू पहले तो गाड़ी की लाइट देखकर झिझकता है, फिर सुरक्षित तरीके से सड़क पार करता है।
मरवाही के जंगल की सीमा से सटे गांवों में शाम होते ही भालुओं की हलचल बढ़ जाती है। वैसे तो भालू बेहद शांत प्रजाति का जीव माना जाता है, लेकिन इंसानों से सामना होते ही वह हिंसक हो जाता है। मरवाही का माडाकोट, कोरजा, दानीकुंडी, रटगा, निमधा, पीपरडोल सहित 2 दर्जन गांव भालू प्रभावित माने जाते हैं। इन्हीं गांव के जंगलों में पत्थर और रेत उत्खनन के अलावा बेतहाशा कटाई भी जारी है। वहीं जानवरों की सुरक्षा के लिए कराए जा रहे कामों में भ्रष्टाचार के चलते अब इन जंगलों में दूसरे जानवर नजर तक नहीं आते।
भालू शांत प्रजाति का जीव माना जाता है, लेकिन इंसानों को देख हो जाता है हिंसक।
पेंड्रा में भालुओं के हमले के मामले भी आए सामने
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में भालुओं ने 3 नाबालिगों पर जानलेवा हमला कर दिया था। जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मामला मरवाही वनमंडल के सचराटोला बीट एरिया का था। तीनों घायल उमेश सिंह (11 वर्ष), शिवराज (14 वर्ष) और परसराम प्रजापति (17 वर्ष) को मरवाही के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
जानकारी के मुताबिक, 11 साल का उमेश और 14 साल का शिवराज और परसराम प्रजापति के साथ कुम्हारी डैम में सोमवार को नहाने के लिए गए हुए थे। वहां से तीनों जब नहाकर लौट रहे थे, तब दो भालुओं ने उन पर हमला कर दिया। भालू तीनों के शरीर को नोचने लगे। इधर कुछ ग्रामीण भी आसपास ही थे। बच्चों के शोर को सुनकर वे मौके पर पहुंचे। भालू के जोड़े को देखकर उन्होंने बाकी लोगों को भी आवाज दी। इधर लोगों को आता देखकर दोनों भालू जंगल में चले गए।
जनवरी में यज्ञशाला में प्रसाद खाने पहुंचा था भालू
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में जनवरी के महीने में एक भालू यज्ञशाला में प्रसाद खाने पहुंचता था। मरवाही के नरौर गांव में गौठान के पास आयोजक नरेंद्र प्रताप सिंह और ग्रामीणों के द्वारा रुद्र यज्ञ कराया जा रहा था। ये यज्ञ 1 जनवरी से 9 जनवरी तक आयोजित किया गया था। यज्ञशाला में मौजूद लोग उस वक्त हैरान रह गए थे, जब एक विशाल भालू यहां आया और प्रसाद खाने लगा। इसके बाद ग्रामीणों ने उसके लिए और प्रसाद पंडाल की दूसरी छोर पर रख दिया। यज्ञशाला पहुंचे भालू ने भी पूरा प्रसाद खाया और बिना किसी को नुकसान पहुंचाए वापस जंगल की ओर चला गया था।