Wednesday, October 8, 2025

CG: कांग्रेस नेता की SDM को धमकी, बोले- एक मकान के चक्कर में निपट जाओगे… मैं बोल रहा हूं ना, ये अधिकारी झूठ बोलता है; अतिक्रमण हटाने को लेकर विवाद

सक्ती: छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में एक कांग्रेस नेता ने SDM को धमकी दे डाली। उन्होंने कहा-एक मकान के चक्कर में निपट जाओगे, मैं बोल रहा हूं ना..निपट जाओगे। ये अधिकारी झूठ बोलता है। पूरा विवाद अतिक्रमण हटाने को लेकर हुआ है। कांग्रेस नेता के परिजनों ने अधिकारियों और पुलिस से भी झूमाझटकी की है।

वहीं घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है। शहर के बुधवारी इलाके में शुक्रवार से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी है। इसके लिए प्रशासन ने पहले ही सबको नोटिस जारी किया हुआ है। शुक्रवार को भी यह कार्रवाई की गई थी। मगर उस दिन ऐसी कोई विवाद जैसी स्थिति नहीं बनी थी।

पुलिस और अधिकारियों से भिड़ गए परिजन। इसके बाद पुलिस ने कांग्रेस नेता को हिरासत में लिया।

पुलिस और अधिकारियों से भिड़ गए परिजन। इसके बाद पुलिस ने कांग्रेस नेता को हिरासत में लिया।

दुकान तोड़ने को लेकर विवाद

इधर, शनिवार को जब प्रशासन की टीम कार्रवाई करने इस इलाके में पहुंची। तब कांग्रेस नेता और किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष साधेश्वर गबेल भी अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंच गए। बताया गया कि प्रशासन कांग्रेस नेता की कृषि सेवा केंद्र नाम से दुकान को भी तोड़ना चाहता था। बस इसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया।

कांग्रेस नेता ने अधिकारियों से कहा-हमें तो इस जमीन का पट्‌टा मिला हुआ है। फिर ये कार्रवाई कैसे की जा रही है। मुझे लिखित में आदेश दिखाओ। इस पर सक्ती एसडीएम पंकज दाहिरे ने गबेल को समझाया। मगर वह विवाद करने लगे। उन्होंने कहा कि तुम एक मकान के चक्कर में निपट जाओगे। ये क्या हो रहा है। मैं बोल रहा हूं ना, ये अधिकारी झूठ बोलता है।

इस तरह से पकड़कर कांग्रेस नेता को ले गई पुलिस। तब जाकर मामला शांत हुआ है।

इस तरह से पकड़कर कांग्रेस नेता को ले गई पुलिस। तब जाकर मामला शांत हुआ है।

हिरासत में ले गई पुलिस

कांग्रेस नेता गबेल उस दौरान जोर-जोर से चिल्ला रहे थे। उसके साथ आए परिजन भी भड़के हुए थे। विवाद के बाद पहले इन्होंने अधिकारियों से झूमाझटकी की। ये देखकर पुलिस ने बीच बचाव किया। मगर परिजन उनसे भी झूमाझटकी करने लगे। इसके बाद पुलिस की टीम कांग्रेस नेता को हिरासत में लेकर चली गई। तब जाकर मामला शांत हुआ। फिर कांग्रेस नेता की दुकान को तोड़ा गया है। अब घटनाक्रम के बाद पूरे मामले का वीडियो सामने आया है।

आखिरकार कांग्रेस नेता की दुकान को प्रशासन ने तोड़ दिया है। इसी दुकान को लेकर यह पूरा विवाद हुआ है।

आखिरकार कांग्रेस नेता की दुकान को प्रशासन ने तोड़ दिया है। इसी दुकान को लेकर यह पूरा विवाद हुआ है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से मिली राहत : बिजली बिल अब लगभग शून्य

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ में ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रधानमंत्री...

                                    रायपुर : राज्यपाल ने पेंड्रा में कदम्ब के पौधे का रोपण किया

                                    रायपुर: राज्यपाल श्री रमेन डेका ने गौरेला-मरवाही-पेंड्रा जिला प्रवास...

                                    रायपुर : प्रदेश में अब तक 1194.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 1194.9...

                                    रायपुर : 2028-29 तक पूरा छत्तीसगढ़ होगा बाल विवाह मुक्त

                                    बलौदाबाजार जिला 225 पंचायतों के साथ बाल विवाह मुक्त...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories