Thursday, April 25, 2024
Homeछत्तीसगढ़रायपुरसोशल मीडिया के फेसबुक पर एसएसपी का फर्जी अकाउंट ब्लॉक, बनाने वाले...

सोशल मीडिया के फेसबुक पर एसएसपी का फर्जी अकाउंट ब्लॉक, बनाने वाले की तलाश….

अगर आप सोशल मीडिया के फेसबुक व इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर किसी आईएएस और आईपीएस अफसर की फ्रेंड लिस्ट में शामिल हैं और आप से चैटिंग के दौरान 5-10 हजार रुपए की जरूरत का हवाला देकर डिमांड की जाए, तो सावधान हो जाइए, वरना आप ठगी के शिकार हो सकते हैं।

सोशल मीडिया के फेसबुक पर एसएसपी का फर्जी अकाउंट ब्लॉक, बनाने वाले की तलाश

रायपुर. अगर आप सोशल मीडिया के फेसबुक व इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर किसी आईएएस और आईपीएस अफसर की फ्रेंड लिस्ट में शामिल हैं और आप से चैटिंग के दौरान 5-10 हजार रुपए की जरूरत का हवाला देकर डिमांड की जाए, तो सावधान हो जाइए, वरना आप ठगी के शिकार हो सकते हैं। अब साइबर ठग हाईप्रोफाइल अफसरों के सोशल मीडिया से फोटो चोरी कर फेसबुक व इंस्ट्राग्राम पर फर्जी अकाउंट बनाकर पैसे मांग रहे हैं। अब एसएसपी अजय यादव के नाम से फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाकर जालसाजों ने ठगी की कोशिश की है। हालांकि इसकी जानकारी लगते ही एसएसपी ने अकाउंट ब्लाक करा दिया है। साथ ही, साइबर सेल इसकी जांच भी कर रहा है। पैसे मिलने की रहती है संभावना

– गूगल मैप से रास्ता भटके तस्कर, BSF ने 17 किलो गांजा के साथ चार को पकड़ा अफसरों के मुताबिक ऑनलाइन ठगी का रैकेट चलाने वाले बड़े अफसर या चर्चित हस्ती की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उनके परिचितों से मदद मांगते हैं। कई बार लोग ये सोचते हैं कि मदद मांगने वाले फोन पर बात करने में हिचक रहे हैं, इसलिए फेसबुक में मैसेज कर रहे हैं। यही सोचकर वे फेसबुक आईडी में दिए खाता नंबर में पैसे ट्रांसफर भी कर देते हैं। बड़े प्रोफाइल वालों की फर्जी आईडी बनाने से बड़ी रकम मिलने की उम्मीद रहती है। परिचितों ने बताया बनी है फर्जी आइडी अफसरों के मुताबिक एसएसपी अजय यादव की फर्जी फेसबुक आईडी बनने की जानकारी उनके परिचितों ने दी। सोशल मीडिया पर जांच करने पर फर्जी आईडी बनाने की पुष्टि हुई। इसके बाद आईडी ब्लॉक करने के साथ ही फेसबुक मुख्यालय को ई-मेल कर मोबाइल नंबर पूछा गया, जिसकी मदद से फर्जी आईडी बनायी गई है। इनकी बन चुकी है फर्जी आईडी अफसरों के मुताबिक साइबर ठग रायपुर एसएसपी अजय यादव की फर्जी आईडी बनाने से पहले भी कई अफसरों की फर्जी आईडी बना चुके हैं। ठगों ने आईजी रतनलाल डांगी, एसपी प्रखर पांडे, एएसपी पंकज चंद्रा और डीएसपी ठाकुर, इंस्पेक्टर माेहसिन खान जैसे अफसरों की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर फेसबुक दोस्तों से पैसे की मांग की है। फर्जी आईडी बनाई गई थी सोशल मीडिया के फेसबुक अकाउंट पर फर्जी आईडी बनाई गई थी, जिसे ब्लॉक कर दिया गया है। – अजय यादव, एसएसपी, रायपुर

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular