- देर रात तक श्री श्याम भजन में लीन रहे श्याम भक्त, निकाली गई भव्य निशान यात्रा
कोरबा (BCC NEWS 24): कोरबा शहर की पावन धरा पर धार्मिक संस्था श्री श्याम मित्र मण्डल द्वारा श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया, जिसमें रायगढ़ के लोकप्रिय भजन गायक संजय अग्रवाल द्वारा श्री श्याम बाबा के भजनों की सुमधुर प्रस्तुति दी गई। भजन संध्या में देर रात तक श्याम भक्त भजनों का आनंद लेते रहे। इसके पूर्व सुबह भव्य निशान यात्रा निकाली गई, जो शहर के विभिन्न स्थानों का भ्रमण करते हुए श्री श्याम मंदिर में समाप्त हुई।
श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष रोहणी सुल्तानिया ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मिशन रोड स्थित श्री खाटू वाले श्याम बाबा के मंदिर में 3 मार्च को श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। सुबह बुधवारी बाजार स्थित श्री रामजानकी मंदिर के पास स्थित श्री कृष्णा मोबाइल से श्री श्याम फाल्गुन ग्यारस निशान यात्रा निकाली गई, जो टीपी नगर, पावर हाऊस रोड होते हुए मिशन रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में समाप्त हुई। निशान यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे व पुरूष शामिल हुए। इसके पश्चात् श्री श्याम मित्र मण्डल ने शाम को भजन संध्या का आयोजन किया गया। शाम 7.30 बजे बाबा की ज्योत जलाई गई। इसके पश्चात् रायगढ़ से पधारे लोकप्रिय भजन गायक संजय अग्रवाल द्वारा श्री श्याम बाबा के भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई, जिसमें देर रात तक भक्तगण झूमते रहे। इस दौरान मंदिर में पधारे सभी भक्तों के लिए श्री श्याम रसोई का आयोजन किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव में बाबा का अलौकिक श्रृंगार किया गया था, जिसने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण में मोर छड़ी की झाड़ा, फूलों की होली, छप्पन भोग, श्री श्याम रसोई, अखण्ड ज्योत व फाल्गुन धमाल प्रमुख रहा।कार्यक्रम के प्रायोजक मनोज अग्रवाल (JP) रहे।
गौरतलब है कि श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा एकादशी को श्री श्याम बाबा का भव्य जागरण आयोजित किया जाता है। भजनों की अमृत वर्षा के लिए प्रदेश सहित अन्य राज्य के सुप्रसिद्ध गायक अपनी मधुर वाणी से भजनों के माध्यम से बाबा श्री श्याम के अमृत रूपी गंगा में डुबकी लगवाते हैं।
होली उत्सव 8 मार्च को
श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा 8 मार्च को श्री श्याम मंदिर में होली के रंग श्याम मित्र मंडल के संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। होली उत्सव में फूलों की होली खेली जाएगी। इसके अलावा बंपर हौजी, फाग मस्ती डांस सहित अन्य खेलों का लुत्फ श्याम मित्र मंडल के सदस्य उठा सकेेंगे।