Sunday, January 12, 2025
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: एन. श्रीनिवास राव ने संभाला एनटीपीसी सीपत परियोजना का कार्यभार...

              CG: एन. श्रीनिवास राव ने संभाला एनटीपीसी सीपत परियोजना का कार्यभार…

              बिलासपुर (BCC NEWS 24): एन. श्रीनिवास राव दिनांक 06 मार्च 2023 को एनटीपीसी सीपत का कार्यभार परियोजना प्रमुख के रूप में संभाला। सीपत स्टेशन का कार्यभार लेने से पहले वे एनटीपीसी सोलापुर में परियोजना प्रमुख के रूप में कार्यरत थे। श्री एन. श्रीनिवास राव, कार्यकारी निदेशक ने 1986 में आंध्र विश्वविद्यालय, विजाग से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त करने के बाद वर्ष 1987 में एनटीपीसी के साथ ईटी के रूप में अपनी यात्रा शुरू की और एनटीपीसी के साथ उनका 35 से अधिक वर्षों का अनुभव है। अपने सेवाकाल के दौरान उन्होंने बाल्को- कोरबा, एनवीवीएन- नई दिल्ली, रामागुंडम, सिम्हाद्री, तालचेर कनिहा तथा सोलापुर में अपनी सेवाएँ दी हैं।

              उनके पास प्रचालन, यांत्रिकी अनुरक्षण , ऐश बिजनेस, योजना व प्रणाली , तकनीकी सेवाएं , प्रचालन व अनुरक्षण तथा आर एंड एम आदि विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने का अनुभव है। श्री एन. श्रीनिवास राव, कार्यकारी निदेशक का व्यक्तित्व बहुत ही सरल व सहज है तथा इनके मार्गदर्शन में एनटीपीसी ने कई उपलब्धियाँ हासिल की है। इनके अनुभव व मार्गदर्शन में एनटीपीसी सीपत तथा परियोजना प्रभावित गांवों के लोग लाभान्वित होंगे।




                        RELATED ARTICLES
                        - Advertisment -

                              Most Popular