Monday, January 13, 2025
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: कमला नेहरू कॉलेज के अतुल, सीमा व सरिता यूनिवर्सिटी टॉपर... ...

              कोरबा: कमला नेहरू कॉलेज के अतुल, सीमा व सरिता यूनिवर्सिटी टॉपर… अटल विवि की अस्थाई मेरिट सूची में केएन के 30 छात्र, बी.लिब में 10 में से 9 टॉपर केएन से

              कोरबा (BCC NEWS 24): अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर द्वारा सत्र 2021-22 में आयोजित स्नातक, स्नातकोत्तर डिप्लोमा, पी.जी. डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की मुख्य व सेमेस्टर परीक्षाओं के नतीजे जारी किए हैं। अनन्तिम या अस्थाई मेरिट सूची भी जारी की गई है, जिसमें कमला नेहरू महाविद्यालय के 30 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भी टॉप-10 में जगह बनाई है। इनमें बी.लिब के छात्र अतुल कुमार(92.12 प्रतिशत), एमएससी गणित की छात्रा सीमा विश्वकर्मा(92.40) व एमए हिन्दी की छात्रा सरिता मिश्रा ने (88.12) प्रथम रैंक प्राप्त कर यूनिवर्सिटी टॉप किया है।

              प्रत्येक पाठ्यक्रम, विषय की अनंतिम या अस्थायी प्राविण्य सूची जारी करते हुए विश्वविद्यालय की वेबसाईट में अपलोड कर दी गई है। विश्वविद्यालय द्वारा जारी की गई यह मेरिट सूची पूर्णतः अस्थायी है। अटल विश्वविद्यालय से पुस्तकालय व सूचना विज्ञान की पढ़ाई (बी.लिब) केवल तीन महाविद्यालयों में संचालित हो रही है। इनमें कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा भी शामिल है। विश्वविद्यालय से जारी मेरिट सूची में एक से लेकर 9 तक की टॉप 10 सूची में कमला नेहरू महाविद्यालय के ही छात्रों ने जगह बनाई है। इनमें प्रथम स्थान पर छात्र अतुल कुमार (92.12) है। क्रमशः दूसरे से 10वें स्थान पर रहे विद्यार्थियों में नीलिमा यादव(90.50) द्वितीय, खुशबू आदित्य(89.75) तृतीय, गिरिजा(89.62) चतुर्थ, हेमा पटेल(89.62) पंचम, मुकेश दास महंत(88.12), रुबीना तरन्नुम(84.75), राहुल सिंह क्षत्रिय(84.25), कीर्तन लाल(83.75), राहुल श्रीवास(83.62) शामिल हैं।

              एमएससी गणित चौथे सेमेस्टर में कमला नेहरू महाविद्यालय के छात्रों ने रैंक 1, 3, 4, 5, 9,10 समेत 6 विद्यार्थियो ने टॉप 10 की मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है। इनमें सीमा विश्वकर्मा प्रथम, कौशिकी साहू तीसरा रैंक, तालेश्वरी चतुर्थ, ऋतु गुप्ता 9वां व  10वें रैंक पर ओकेश्वर प्रसाद ने जगह बनाई। इसी तरह एमए भूगोल से मयंक देवांगन चौथा रैंक, पूजा पटेल 5वां, शनिदेव खूंटे 8वां व 10वें रैंक में रानी बागरे समेत 4 छात्र-छात्राएं प्रवीण सूची में आए हैं। एमएससी कम्प्यूटर साईंस से तीसरा रैंक कुंदन कर्ष (87.16) व पीजीडीसीए में 3 जयंती देवांगन, 5 आशुतोष पाटले व 10वें रैंक पर मनीष कुमार समेत महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने कब्जा किया है। इसी तरह एम.ए. हिंदी के 5 छात्रों को प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान पर सरिता मिश्रा रही, जिन्होंने 88.12 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। द्वितीय स्थान पर बरखा भारद्वाज (87.68), तृतीय स्थान पर अंगुरा यादव (87.25), पांचवे स्थान पर आकांक्षा (86.43) व सौरभ गुरुदीवान (86.25) ने छठवां स्थान प्राप्त किया है। कमला नेहरू महाविद्यालय समिति के अध्यक्ष किशोर शर्मा, प्राचार्य डा प्रशान्त बोपापुरकर व समस्त कॉलेज परिवार ने हर्ष व्यक्त करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।विश्वविद्यालय से जारी निर्देश के अनुसार मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों को सूचित किया गया है कि संबंधित पाठ्यक्रम-विषय की मेरिट सूची का अवलोकन कर लें। मेरिट सूची में मेरिट संबंधी किसी भी प्रकार त्रुटि या विसंगति परिलक्षित होने पर अधिसूचना जारी होने की तिथि से 15 दिवस के भीतर लिखित व सप्रमाण अभ्यावेदन कुलसचिव, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के नाम से विश्वविद्यालय में जमा कर सकते हैं। यदि अभ्यावेदन डाक-कोरियर या अन्य किसी माध्यम से प्रेषित करते हैं तो भी अधिसूचना जारी होने की तिथि से 15 दिवस के पश्चात प्राप्त अभ्यावेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा।




                        RELATED ARTICLES
                        - Advertisment -

                              Most Popular